Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Viral news Kangra State News

बड़ा भंगाल : बीमार कपूरी देवी के लिए संजीवनी लेकर आया सीएम का हेलीकॉप्टर

एक हफ्ते से थीं बीमार, नहीं हो रहा था सेहत में सुधार

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल से एक अस्वस्थ महिला कपूरी देवी के उपचार के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपना हेलीकॉप्टर भेज कर उन्हें वहां से एयरलिफ्ट करवाया। कपूरी देवी को आज सुबह बड़ा भंगाल से चौपर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर गगल एयरपोर्ट लाया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में ले जाकर भर्ती करवा दिया गया है।

हिमाचल में कल छुट्टी को लेकर नोटिफिकेशन जारी- पढ़ें

 

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि बड़ा भंगाल की रहने वाली 70 वर्षीय कपूरी देवी पिछले एक सप्ताह से बीमार चल रहीं थीं, जिसके कारण वे भोजन करने व चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ थीं।

डीसी ने बताया कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने शनिवार शाम जिला प्रशासन से संपर्क कर इसकी जानकारी दी और महिला के त्वरित उपचार के लिए सहायता मांगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इसकी सूचना प्रदेश सरकार को दी गई। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीमार महिला को वहां से एयरलिफ्ट करने के लिए अपना हेलीकॉप्टर भेजने के निर्देश दिए।

हिमाचल में क्यों लगाई गेस्ट टीचर पॉलिसी पर रोक, क्या बोले सीएम-पढ़ें खबर

 

कपूरी देवी और उनके पुत्र को आज सुबह हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करने के बाद कांगड़ा एयरपोर्ट (गगल) लाया गया। उन्होंने बताया कि कांगड़ा एयरपोर्ट में प्रशासन तैनात एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सीधा टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वे स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर ने सभी टीमों के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान को कुछ ही घंटों में अंजाम दिया।

मंडी : चरस रखने और खरीद फरोख्त मामले के चार दोषियों को 12-12 साल की कैद

 

कपूरी देवी के साथ आए उनके पुत्र जगत राम ने कहा कि उनकी मां का स्वास्थ्य बिगड़ते देख परिवार के लोग बेहद असहाय महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मां के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था और बड़ा भंगाल से नीचे आना हमारे लिए असंभव था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हेलीकॉप्टर भेज कर उनकी मां की जान को बचाया है, जिसके लिए उनका परिवार हमेशा सरकार का आभारी रहेगा।

शिमला के 16 मील में 4 मंजिला भवन गिरा, धामी कॉलेज को भी खतरा-देखें वीडियो

 

वहीं बड़ा भंगाल के प्रधान मनसा राम ने बताया कि कपूरी देवी का स्वास्थ्य बिगड़ता देख उनका पूरा परिवार और गांव के लोग बहुत चिंता में थे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से उन्होंने ठीक से खाना और चलना फिरना भी छोड़ दिया था।

ऊना में लगेगा रोजगार मेला, ITI पास के लिए नौकरी का मौका-जानें डिटेल

 

स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने शनिवार शाम जिला प्रशासन से संपर्क किया और सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज अपना चौपर भेजकर कपूरी देवी को एयरलिफ्ट कर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस एफर्ट से दूरदराज क्षेत्र बड़ा भंगाल के लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।

ऊना : स्कूलों का समय बदला, नहीं होगी प्रार्थना सभा और आधी छुट्टी 

 

शिमला और कांगड़ा में रामलला के रंग में रंगे नजर आए भक्त-निकाली शोभायात्रा 

टैरेस-शिमला वाया कोटला रात्रि बस सेवा होगी शुरू, पठानकोट-चिंतपूर्णी होगी बहाल

हिमाचल : सुखाश्रय योजना के तहत छात्रों के लिए हॉस्टल खर्च के साथ किराए का भी होगा प्रावधान

 

धर्मशाला में बोले डीडीएम नाबार्ड : ग्रामीण विकास को बढ़ाने में एनजीओ की भूमिका महत्वपूर्ण

हिमाचल में बेरोजगार युवक दें ध्यान, 70 बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Sirmaur State News

शिरगुल महाराज की अनुमति के बाद चूड़धार चोटी पर हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग

कालाबाग में किया गया है हेलीपैड का निर्माण

शिमला। शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार चोटी पर बुधवार को पहली बार हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग हुई। कालाबाग में हेलीपैड का निर्माण कार्य किया गया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज सुबह ट्रायल के लिए शिमला से एक हेलीकॉप्टर चूड़धार पहुंचा।

कालाबाग में बने नए हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिग हुई। हालांकि, कुछ वर्ष पहले हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं को रेस्क्यू किया गया है, लेकिन लैंडिंग नहीं हुई थी।

कांगड़ा जिला में सेल्स ऑफिसर के 100 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार-जानें डिटेल

 

शिमला प्रशासन के प्रयासों से ये ट्रायल सफल रहा। लैंडिंग से पहले चूड़धार में विराजमान शिरगुल महाराज से भी अनुमति ली गई।

शिमला हेलीपोर्ट से उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर चूड़धार चोटी के कालाबाग में करीब 12 से 15 मिनट में लैंड हो गया। सुबह नौ बजे के आसपास टेक ऑफ किया गया था। मंदिर में करीब दो घंटे बिताने के बाद प्रशासन वापस शिमला लौटा था।

हिमाचल : वेबसाइट बनाकर सरकारी नौकरी और GPF के नाम पर ऐंठता था पैसे-धरा 

 

कांग्रेस के संगठन मंत्री रजनीश खिमटा ने एक निजी कंपनी का चौपर हायर किया था। शिमला से चूड़धार की उड़ान में डीसी आदित्य नेगी, चौपाल के एसडीएम नारायण सिंह चौहान, कांग्रेस के संगठन महामंत्री रजनीश खिमटा व डीएफओ भी शामिल थे। छह सीटर चौपर का ट्रायल सफल हुआ है।

ट्रायल के सफल होने के बाद प्रशासन जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए भी चौपर सुविधा उपलब्ध करवाने की तैयारी में जुट सकता है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले सीजन से श्रद्धालुओं को हवाई यात्रा रियायती दरों पर उपलब्ध हो सकती हैं।

हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा की बड़ी उपलब्धि, हॉलीवुड एक्टर माइकल डगलस की मिली शाबाशी 

 

इसके लिए दो बिंदुओं पर कार्य हो रहा है। पहला प्रयास ये है कि छह-छह सीटर दो चौपर को लैंड करने की व्यवस्था हो। दूसरी कोशिश ये है कि बड़े हेलीकॉप्टर को उतारा जा सके।

चूड़धार चोटी तक पहुंचने के लिए दो मुख्य पैदल रास्ते हैं। सिरमौर के नौहराधार से करीब 16 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई से चूड़धार पहुंचा जा सकता है।

मंडी : इन लोगों को आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी, नहीं किया है तो जल्द करवाएं

 

वहीं, दूसरी तरफ चौपाल के सरांह से भी 8-10 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई है। सरांह से पुलबाहल तक सड़क के निर्माण से पैदल दूरी काफी घट भी गई है। तकरीबन 11 से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर चूड़धार में स्थित शिरगुल महाराज के प्राचीन मंदिर को जीर्णोद्धार के बाद नया स्वरूप प्रदान करने का कार्य भी पूरा हो चुका है।

हिमाचल : टीजीटी आर्ट्स और मेडिकल टैट के एडमिट कार्ड जारी- करें डाउनलोड 

 

हिमाचल जॉब ब्रेकिंग : लेक्चरर और प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली भर्ती 

Breaking : हिमाचल कैबिनेट बैठक की आगामी तिथि तय, इस दिन होगी

चंबा सदर के पूर्व विधायक और रिटायर IAS अधिकारी बीके चौहान का निधन

 

 

उत्तरकाशी सिल्क्यारा टनल से सकुशल बाहर निकला हिमाचल का लाल, विशाल के घर में जश्न

 

कांगड़ा में वन मित्र भर्ती को लेकर क्या बोले मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला पढ़ें खबर 

हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा की गोवा में धमाल : गाया तिरंगा-अमेरिकी एक्टर ने भी की तारीफ

नगरोटा बगवां डबल मर्डर : आरोपी बोला, भाई-भाभी को जान से मारने का नहीं था इरादा 

कांगड़ा : दुराना नडोली के पास कार और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत, दो भाईयों की गई जान

हिमाचल : किन्नौर और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, बढ़ी ठंड
हिमाचल के CRPF हवलदार ने एके 47 से खुद को मारी गोली, दिवाली पर आए थे घर

Job Alert कुल्लू : सेल्स ऑफिसर और ब्रांच रिलेशनशिप मैनेजर के 200 पदों पर भर्ती
हिमाचल कैबिनेट विस्तार : बस हाईकमान से हरी झंडी का इंतजार

हिमाचल वन मित्र भर्ती, इस दिन से करें एप्लाई, यह होगी लास्ट डेट- यहां से लें आवेदन पत्र 
हिमाचल के इन स्कूलों में ‘खिचड़ी’ को लेकर सरकार का बड़ा फैसला- जानें

नगरोटा बगवां और कस्बा कोटला में होंगे सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के साक्षात्कार 
बीएड सत्र 2023-24 के लिए खाली सीटों को लेकर HPU का बड़ा फैसला

कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती- भरे जाएंगे 320 पद
हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें

हिमाचल : कर्मचारियों के डीए और फाइव डे वीक की मांग पर क्या बोले सुक्खू-जानें
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news
Categories
Uncategorized

मंडी में ‘राहत की उड़ान’ चौथे दिन भी जारी, अब तक 28 टन राशन पहुंचाया

बालीचौकी, थुनाग , गोहर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्रों में भेजी राहत

मंडी। भारी बारिश के चलते मंडी जिला के बालीचौकी, थुनाग और गोहर उपमंडल आदि के कई क्षेत्र सड़क मार्ग से पूरी तरह से कट चुके हैं। इन क्षेत्रों में राशन आदि राहत सामग्री पहुंचाना बहुत बड़ी चुनौती थी। इसमें वायुसेना ने अहम भूमिका निभाई है। लगातार चार दिन से लोगों तक राशन और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं।

कुल्लू : श्रीखंड महादेव मार्ग अगले आदेशों तक बंद, अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई

अब तक करीब 28 टन राशन हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक पहुंचाया जा चुका है। मंडी जिले में ‘राहत की उड़ान’ मंगलवार को चौथे भी जारी है। मंगलवार को भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से मंडी जिले के बालीचौकी, थुनाग और गोहर उपमंडल के दुर्गम क्षेत्रों में राशन समेत अन्य आवश्यक सामग्री और दवाइयों की खेप पहुंचाने का अभियान चला।

हिमाचल : IAS अधिकारी वायरल पत्र मामला, हिरासत में लिए 3 लोग-2 चंबा से

 

मंडी जिला प्रशासन ने बालीचौकी और थुनाग उपमंडल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से एक कैंसर रोगी और एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया। कैंसर रोगी निर्मला देवी को कल्हणी से जबकि गर्भवती महिला पुष्पा देवी को खोलानाल क्षेत्र के खरेड़ी से मंडी लाया गया। निर्मला देवी को नेरचौक अस्पताल और गर्भवती महिला को जोनल अस्पताल मंडी में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

धर्मशाला: रक्षाबंधन पर HRTC बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, न हो असुविधा नोडल अधिकारी तैनात

 

‘हेली ऑपरेशन’ को मॉनीटर कर रहे एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि हेली सेवा के जरिए लोगों को करीब 28 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई है। इसमें खाद्य सामग्री की किटें, दवाइयों के बक्से, हाइजीन किट, तिरपाल, कंबल समेत अन्य जरूरी सामग्री शामिल है। खाद्य सामग्री की प्रत्येक किट में आटा, चावल, 2 दालें, तेल, नमक, हल्दी तथा अन्य किचन मसाले हैं।

मंडी जिला डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशों के अनुरूप मंडी जिले में वायु सेना की मदद से चलाए हेली ऑपरेशन के जरिए दुर्गम इलाकों में राशन, दवाएं और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने के साथ ही हेली सेवा से लोगों की हेल्थकेयर आवश्यकताएं भी पूरी की जा रही हैं।

नारी शक्ति की कर्जदार सुक्खू सरकार, 2970 करोड़ रुपए की है देनदारी-जानें कैसे

इसी कड़ी में सीएम के निर्देश पर मंगलवार को मंडी जिला प्रशासन ने बालीचौकी और थुनाग उपमंडल के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों से एक कैंसर रोगी और एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट किया। कैंसर रोगी निर्मला देवी को कल्हणी से जबकि गर्भवती महिला पुष्पा देवी को खोलानाल क्षेत्र के खरेड़ी से मंडी लाया गया। निर्मला देवी को नेरचौक अस्पताल और गर्भवती महिला को जोनल अस्पताल मंडी में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई।

हमीरपुर : पशुओं को क्या पता था उतरने वाला है सीएम का हेलीकॉप्टर, हेलीपैड पर आ धमके

बता दें कि भीषण बारिश, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन के कारण के बालीचौकी, थुनाग और गोहर उपमंडल के दूरदराज क्षेत्रों में भारी तबाही हुई थी। वहां रास्ते ध्वस्त होने के कारण आवागमन में दिक्कत आई है। ऐसे में वहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन और अन्य आवश्यक सामग्री भेजने की व्यवस्था की गई है।

HRTC बस में दो लैपटॉप का नहीं लगेगा किराया, अतिरिक्त पर चौथा हिस्सा करना होगा अदा

 

राहत : मंडी के कलहनी में पहुंचा राशन, नगवाईं से दो गर्भवती महिलाएं एयरलिफ्ट
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हमीरपुर : पशुओं को क्या पता था उतरने वाला है सीएम का हेलीकॉप्टर, हेलीपैड पर आ धमके

मची अफरा-तफरी, पुलिस जवानों ने खदेड़े- फिर हुई लैंडिंग

हमीरपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। कंजयाण हेलीपैड पर उस समय अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब हेलीपैड पर लावारिस पशु आ गए और हेलीकॉप्टर को हवा में कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

हिमाचल : IAS अधिकारी वायरल पत्र मामला, हिरासत में लिए 3 लोग-2 चंबा से

बता दें कि हेलीपैड पर जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हेलीकॉप्टर लैंड करने वाला था तो हेलीपैड पर लावारिस पशु आ गए। मौके पर अफरा तफरी मच गई। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कुछ देर हवा में ही रहा। पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद पशुओ को हेलीपैड से हटाया औऱ हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

धर्मशाला: रक्षाबंधन पर HRTC बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा, न हो असुविधा नोडल अधिकारी तैनात

 

बता दें कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ तथा भू-स्खलन प्रभावित हिम्मर-दरोबड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाहनवीं, खुराल पुल, चंदरूही, नगरोटा गाजियां और अन्य गांवों का दौरा किया तथा वहां हुए भारी नुक्सान का जायजा लिया।

हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर बड़ी अपडेट, 18 सितंबर से होगा आयोजित

 

उन्होंने इन गांवों में चल रहे राहत एवं पुनर्वास तथा मरम्मत कार्यों का निरीक्षण भी किया और प्रभावित लोगों का हाल-चाल पूछा। उन्होंने राहत एवं पुनर्वास तथा मरम्मत कार्यों के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की जान बचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्थानीय प्रशासन लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस मानसून के मौसम में अत्यधिक नुकसान हुआ है लेकिन राज्य सरकार हर प्रभावित तक मदद पहुंचाना सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को घर निर्माण के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

कुल्लू-मंडी वाया कमांद सड़क पर छोटे और खाली वाहनों की आवाजाही सुचारू

हमीरपुर के कंजयाण हैलीपैड पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद सभी प्रभावितों को हरसंभव मदद प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि वह स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके नुकसान का जायजा ले रहे हैं और विश्व बैंक तथा नीति आयोग जैसी संस्थाओं ने भी प्रभावित को तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में इस आपदा पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

जेएनवी पेखूबेला में कक्षा छठी के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ी

 

इस अवसर पर हमीरपुर की संस्था सीनियर सिटीजन काउंसिल के पदाधिकारियों ने 21 लाख रुपये और कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी भोरंज के विद्यार्थियों ने 3 लाख रुपये के चेक आपदा राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को भेंट किए।

इस अवसर पर भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक अतुल कड़ोहता, कांग्रेस के पदाधिकारी, उपायुक्त हेमराज बैरवा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

HRTC बस में दो लैपटॉप का नहीं लगेगा किराया, अतिरिक्त पर चौथा हिस्सा करना होगा अदा

 

राहत : मंडी के कलहनी में पहुंचा राशन, नगवाईं से दो गर्भवती महिलाएं एयरलिफ्ट

Breaking : हिमाचल में DElEd CET 2023 काउंसलिंग स्थगित, जानें नई डेट

कांगड़ा : जलाड़ी में जल शक्ति विभाग के जेई के बनेर खड्ड में बह जाने के मामले में बड़ी अपडेट
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी में दूसरे दिन भी जारी रही राहत की उड़ान, दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचाया राशन और दवाइयां

बालीचौकी और थुनाग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई सामग्री

मंडी। हिमाचल के मंडी जिले में लगातार दूसरे दिन राहत की उड़ान जारी रही। शुक्रवार को भी वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से मंडी जिले के दुर्गम क्षेत्रों में राशन समेत अन्य आवश्यक सामग्री और दवाइयों की खेप पहुंचाई। इसमें जिले के बालीचौकी और थुनाग उपमंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई।

बद्दी मुख्य बैरियर पुल पूरी तरह ध्वस्त, अस्थाई मारनवाला पुल की संपर्क सड़कें बह गईं

 

डीसी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्पष्ट निर्देश हैं कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तत्परता से लोगों को मदद पहुंचाई जाए। इसे लेकर लगातार दूसरे दिन वायुसेना की मदद से बालीचौकी और थुनाग उपमंडल के करथाच, कशौड़, ओड़धार और भाटकीधार क्षेत्रों में राशन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई।

बरोटीवाला : खड्ड में फंसी कार, दादा-पोती सुरक्षित निकाले, दादी बही, तलाश जारी

 

बता दें कि 22 और 23 को हुई भीषण बारिश, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन के कारण के मंडी जिला के बालीचौकी और थुनाग उपमंडल के दूरदराज क्षेत्रों में भारी तबाही हुई थी। वहां रास्ते ध्वस्त होने के कारण आवागमन में दिक्कत आई है। ऐसे में वहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन और अन्य आवश्यक सामग्री भेजने की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने वीरवार को भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन क्षेत्रों में राहत सामग्री की खेप पहुंचाई थी।

मंडी : चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर आफत की बारिश, वैकल्पिक मार्ग भी बना चुनौती

 

उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर की एक उड़ान में करीब 1350 किलो सामग्री भेजी जा रही है। इसमें खाद्य सामग्री की 15-15 किलो की किटें, दवाइयों के बक्से, तिरपाल, कंबल समेत अन्य जरूरी सामग्री पहुंचाई गई है। खाद्य सामग्री की प्रत्येक किट में आटा, चावल, 2 दालें, तेल, नमक, हल्दी तथा अन्य किचन मसाले हैं।

लोगों ने सीएम का जताया आभार

वहीं, हेलीकॉप्टर से मदद भेजने के लिए प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने सीएम का आभार जताया है। उन्होंने मुश्किल की घड़ी में पूरी मजबूती से साथ खड़े रहने और हर तरह से सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की संवेदनशीलता और लोक हितकारी शासन व्यवस्था की प्रशंसा की।

 

कुल्लू-मंडी वाया पंडोह व कमांद मार्ग अपडेट, कब तक हो सकते बहाल- जानें

 

 

ज्वालामुखी में तीन दिन नहीं दौड़ेंगे ऑटो रिक्शा, हड़ताल पर गए ऑपरेटर

 

कुल्लू-मंडी वाया पंडोह सड़क मार्ग भूस्खलन के चलते बंद, बहाली का काम जारी

 

हिमाचल : मंडी जिला में 25 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

 

 

कांगड़ा : बनेर खड्ड में बहा जल शक्ति विभाग का जेई, दौलतपुर सेक्शन में थे तैनात

हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला : ब्यास नदी में स्टोन क्रशर के प्रयोग पर रोक

 

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि तय, आवेदन शुरू

 

 

हिमाचल में तबाही की बारिश : 24 घंटे में 10 से अधिक की गई जान, कई मकान गिरे

हिमाचल में टेट का रिजल्ट घोषित, 12 फीसदी भी पास नहीं

 

HRTC बस में दो लैपटॉप का नहीं लगेगा किराया, अतिरिक्त पर चौथा हिस्सा करना होगा अदा

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

मुख्यमंत्री सुक्खू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विक्रमादित्य भी थे सवार

चिन्हित स्थान पर नहीं उतर पाया चौपर

शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के रामपुर के बिथल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है।

पायलटों की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। हेलीकॉप्टर में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह, ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर और मुख्यमंत्री के पीएसओ सवार थे।

हिमाचल : देर रात 9 तहसीलदारों का ट्रांसफर, 7 कानूनगो को मिली प्रमोशन

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रामपुर क्षेत्र के दौरे पर हैं। उनके हेलीकॉप्टर ने जेएसडब्ल्यू कंपनी के परिसर में हेलीपैड में उतरना था। पर चिन्हित स्थान पर किसी कारण से हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया।

ऐसे में पायलटों ने हेलीकॉप्टर को पांच सौ मीटर दूरी पर खेत में उतारने का निर्णय लिया। बिथल में खेतों में हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार दिया गया।

जॉब अलर्ट : प्रोडक्शन और प्रोडक्शन हेल्पर के पदों पर भर्ती, इच्छुक युवा पहुंचे यहां

 

 

 

सिरमौर में आपदा ने उजाड़े घर : लापता बुजुर्ग का शव मिला, 4 की तलाश जारी

 

 

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

 

हिमाचल : चार दिन कमजोर रहेगा मानसून, 13 अगस्त के बाद फिर शुरू होगा बारिश का दौर

 

शिमला : ढली में पिकअप को घसीटता ले गया बेकाबू ट्रक, दो ने तोड़ा दम, दो गंभीर

 

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास चार घंटे रहेगा बंद

 

हिमाचल : NEET और JEE पास करने वाले सरकारी स्कूल के छात्र होंगे सम्मानित

 

धर्मशाला : फूड प्वाइजनिंग या कुछ और, पैथोलॉजी और विसरा रिपोर्ट करेगी क्लियर

 

HPBose : एकलव्य मॉडल रेसिडेंटल स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित 

 

 

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 18 हजार तक मिलेगा वेतन

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Viral news Kullu State News

कुल्लू : विंग कमांडर शैलेश सिंह को सैल्यूट, जिंदगियां बचाने को नदी में उतारा हेलीकॉप्टर

चुनौतीपूर्ण कार्य को बसूबी दिया अंजाम

कुल्लू। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर शैलेश सिंह को सैल्यूट है। जिन्होंने जिंदगियां बचाने के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य करते हुए हेलीकॉप्टर को नदी में उतारकर मेडिकल टीम को गांव तक पहुंचाया। बता दें कि प्राकृतिक आपदा के चलते कुल्लू क्षेत्र के शाकटी व मरोड़ आदि क्षेत्र सड़क मार्ग से पूरी तरह से कट चुके हैं। इन क्षेत्रों में एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर के माध्यम से राशन पहुंचाया गया है। अब एयरफोर्स ने इन क्षेत्रों में एक और चुनौतीपूर्ण कार्य को अंजाम दिया है। इसके लिए एयरफोर्स की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

कुल्लू : शाकटी, मरोड़ गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचाई 1 टन खाद्य सामग्री, शेंशर में भी की ड्रॉप

गाड़पारली पंचायत के आपदा प्रभावित सबसे दूरस्थ गावों शाकटी व मरोड़ में दो-तीन लोगों के गंभीर बीमार होने की सूचना प्रशासन को मिली थी। अब सबसे बड़ी चुनौती इन लोगों को मेडिकल सुविधा प्रदान करने की थी। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने का फैसला लिया। पर टीम गांव में कैसे भेजी जाए यह बहुत बड़ी समस्या थी।

वायु सेना अग्निवीर भर्ती : 13 अक्टूबर से शुरू होगी ऑनलाइन परीक्षा-27 से पंजीकरण

पर इस कार्य को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से अंजाम दिया गया। हेलीकॉप्टर को नदी में उतारा गया। मेडिकल टीम जिसमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट को दवाइयों सहित सफलतापूर्वक उतारा गया। हेलीकॉप्टर को उतारकर मेडिकल टीम को छोड़ना किसी चुनौती से कम नहीं था। इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए विंग कमांडर शैलेश सिंह सराहना के पात्र हैं। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने भी ऑफिशियल फेसबुक पेज पर जानकारी देते हुए विंग कमांडर शैलेश सिंह सराहना की है।

वहीं, शेंशर में 1.3 टन अतिरिक्त राशन भी हेलीकॉप्टर से वीरवार को गिराया जाएगा। इसे दूर-दराज के पंचायतों की लगभग 8 उचित मूल्य की दुकानों को भेजा जाएगा।

हिमाचल : भर्तियों से जुड़ी याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज, पढ़ें विस्तार से