Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बेहतरीन टूल के रूप में इस्तेमाल कर सकता है मीडिया

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शिमला में आयोजित कार्यक्रम में हुई चर्चा

शिमला। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर शिमला के होटल हॉलीडे होम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में मीडिया की भूमिका पर विचार विमर्श सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में मीडिया जगत के बदलते हुए स्वरूप को लेकर मंथन किया गया और किस तरह से सूचनाओं को आम जन तक पहुंचने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेहतरीन टूल के रूप में इस्तेमाल हो सकता है इसको लेकर विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए और इसके दुष्प्रभावों को लेकर भी सचेत रहने को सलाह भी दी।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार की योजनाओं और खामियों को उजागर करने में मीडिया एक अहम भूमिका अदा करता है। वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि हिमाचल के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना पर भी सरकार काम कर रही है भविष्य में इस दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी।

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आपदा के बाद पर्यटन के क्षेत्र में धीरे-धीरे उबर रहा है और सरकार भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है जिसमें हाल ही में सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले टेंपो ट्रैवलर और बसों के टैक्स में भी कटौती कर दी है ताकि पर्यटक हिमाचल का रुख कर सके।

Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

राष्ट्रीय प्रेस दिवस : मीडिया के समक्ष पेश आ रही चुनौतियों पर चर्चा

शिमला में किया गया विचार विमर्श सत्र का आयोजन

शिमला। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज शिमला में सूचना व जनसम्पर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए एक विचार विमर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल सरकार के सूचना व जन संपर्क, प्रधान सचिव, सुभाशीष पांडा उपस्थित रहे।

हिमाचल केंद्रीय विवि के कुलपति को मिलेगा मालवीय प्रज्ञा सम्मान 2022

इस दौरान वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। आज के समय में मीडिया के समक्ष पेश आ रही चुनौतियों, सोशल मीडिया की भूमिका और वेब रीच व ग्लोबल प्रभाव पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

शिमला से लापता हुई नाबालिग हरियाणा के पानीपत में मिली

इस सत्र के दौरान अपने वक्तव्य में सुभाशीष पांडा ने कहा कि मीडिया राष्ट्र को एकजुट व सशक्त बनाने की भूमिका निभाता है और इसका उदाहरण कोरोना महामारी के समय देखने को मिला। आम आदमी की आवाज को उठाने के साथ ही सकारात्मक खबरों को उजागर करने से निर्माण मे सहयोग मीडिया से ही मिलता है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से राष्ट्रीयता के निर्माण में सहयोग की अपील की।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें