मीडिया के सामने आकर किए कई खुलासे
शिमला। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में नहाने हुई छात्राओं के वीडियो वायरल मामले में शिमला जिला के रंकज वर्मा को जमानत मिल गई है। हिमाचल लौटते ही रंकज वर्मा ने मीडिया के सामने आकर कई ऐसे खुलासे किए हैं जो हिमाचल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हैं। रंकज वर्मा ने मामले के बारे में बताते हुए कहा है कि सबसे पहले तो उसे इस मामले की जानकारी नहीं थी कि उसका फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी ‘जियो गऊ समृद्धि’, कैसे काम करेगी ये तकनीक जानें
दोस्तों ने उसे जैसे ही बताया तो मामले की गंभीरता को देखते हुए वह तुरंत ढली थाना पहुंचा और मामले की शिकायत की कर बताया कि उसकी फेसबुक डीपी का दुरुपयोग किया गया है। रंकज का आरोप है कि ढली पुलिस ने उसकी इस शिकायत पर कोई सीरियस एक्शन नहीं लिया गया और ये कह कर भेज दिया गया कि ये छोटी सी बात है।
इसके बाद जब पंजाब पुलिस शिमला पहुंची तो ढली पुलिस ने बिना किसी जांच पड़ताल के उसे दूसरे राज्य को हैंडओवर कर दिया। उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया और वहां कोर्ट में भी पेश किया गया। हालांकि उसका मामले से कोई लेना-देना नहीं था औऱ न ही उसके खिलाफ किसी तरह के सबूत मिले। रंकज ने कहा कि वीडियो वायरल मामले की आरोपी लड़की ने पुलिस को बताया कि वह रंकज को नहीं जानती है। 20 दिन तक पंजाब पुलिस हिरासत में रहने के बाद रंकज वर्मा को जमानत मिल गई।
रंकज ने कहा कि सोशल मीडिया पर तो लोगों ने फोटो डाली ही लेकिन बड़ेृ-बड़े मीडिया चैनल्स ने भी बिना जांच किए उसकी फोटो वायरल कर दी जिससे उसकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा है, जबकि असली आरोपियों का चेहरा किसी ने नहीं दिखाया।
पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भड़की भाजपा, शिमला में “आप” के खिलाफ़ प्रदर्शन
रंकज को इस बात का भी दुख है कि ढली पुलिस ने बिना सोचे समझे और जांच पड़ताल के उसे तुरंत पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। रंकज ने कहा कि वह बेगुनाह है फिर भी इस मामले में उसका नाम उछाला गया। उन्होंने हिमाचल सरकार से मांग उठाई है कि उसकी मदद की जाए और मामले की जांच जल्द हो व उन्हे क्लीन चिट मिले।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता