Categories
Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में धूमधाम से मनाई गुरु रविदास जयंती, जगह-जगह लगाए लंगर

शिमला/हरिपुर। हिमाचल में संत श्री गुरु रविदास की 643वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। राजधानी शिमला में इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के तहत कृष्णा नगर स्थित संत रविदास जी के प्राचीन मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धर्म समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

गंभीर बीमारी से जूझ रही मीनाक्षी के इलाज का खर्च उठाएगी हिमाचल सरकार

भजन-कीर्तन की स्वरलहरियों से पहाड़ों की रानी शिमला भक्तिमय हो गई। इस अवसर पर शहर भर में जगह-जगह लंगर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस अनुसचित जाती विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमित नंदा ने भी लालपानी स्थित मंदिर में पहुंच कर शीश नवाया।

कांग्रेस अनुसचित जाती विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमित नंदा ने कहा कि आज बहुत ही पावन दिवस है। पूरे देश व प्रदेश भर में गुरु रविदास जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। मुझे भी इस मौके पर कृष्णानगर में गुरु रविदास मंदिर आने का मौका मिला और माथा टेका। इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को गुरु रविदास जी के प्रकटोत्सव की बधाई देता हूं।

चंबा में एक और पुल टूटा, होली के बाद भरमौर का भी मुख्यालय से संपर्क कटा

वहीं, हरिपुर में इस पर्व पर गुरु रविदास महासभा खंड देहरा की महासभा इंदिरा कॉलोनी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोकल रागी जत्थे ने सतगुरु रविदास महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन बारे कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर पूर्व गुरु रविदास महासभा के जनरल सेक्रेटरी ज्ञान चंद बडालिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर 11 बजे झंडा रस्म के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सैकड़ों के संख्या में पहुंचे भक्तों ने गुरु चरणों में शीश नवाकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर गुरु रविदास महासभा के कमेटी प्रधान छवीन भारती, सचिव सचिन भारती व सभा के पदाधिकारी तथा समूह साध संगत मौजूद रही।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें