Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में दो दिन अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, रहें सावधान

10 जुलाई के लिए येलो अलर्ट है जारी

शिमला। हिमाचल में दो दिन अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की शनिवार की अपडेट के अनुसार 8 और 9 जुलाई को मैदानी, निचली और मध्यम पहाड़ियों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने, बिजली के साथ अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

सोलन-मिनस मार्ग पर भूस्खलन, कसौली के पास दोची में कई मकान क्षतिग्रस्त

 

10 जुलाई को भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है। मौसम के अलर्ट के चलते लोग सावधान रहें। अनावश्यक यात्रा से बचें। नदी और नालों का रुख न करें। लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में गुजरते वक्त अलर्ट रहें।

पिछले 24 घंटे में हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई है। सिरमौर जिला में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है। न्यूनतम तापमान सामान्य और अधिकतम सामान्य से कम हैं।

हिमाचल : तेलिंग नाला उफान पर, मनाली-लेह NH-003 पर आवाजाही बंद

 

उधर, डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा आने वाले 48 घंटों में जिला ऊना के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा व अचानक बाढ़ का पूर्वानुमान है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया है कि स्वां नदी एवं अन्य खड्डों, नालों के समीप जाने या उनको पार करने से परहेज करें, ताकि सुरक्षित रह सकें।

उन्होंने जिले के किसी भी क्षेत्र में नदी, नालों और खड्डों के आस-पास अस्थाई रूप से रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं जिससे कि वे बरसात के दौरान होने वाले किसी संभावित खतरे से सुरक्षित रह सकें।

सिरमौर : बछड़ा काटने के मामले में दो लोग गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी

 

उन्होंने बताया कि चेतावनी जारी होने के बाद भी कुछ लोग नदी-नालों और खड्डों के समीप चले जाते हैं, जिससे वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते हैं।

डीसी राघव शर्मा ने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी सगठनों, एवं नागरिकों से अपील की है कि वे इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि सूचना को मद्देनजर रखते हुए अगले 48 घंटे तक सतर्क रहें।

 

हिमाचल : 14 दिन में बरसात का कहर, 43 की गई जान-करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान

 

हिमाचल मौसम अपडेट : दो दिन ऑरेंज तो एक दिन के लिए येलो अलर्ट जारी

 

 

HPBose : 10वीं और 12वीं अनुपूरक परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

 

 

गगल में 12वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, कांगड़ा में पढ़ता था ट्यूशन

 

कालका-शिमला NH पर दत्यार में पहाड़ी से गिरे पत्थर, बाल-बाल बची कार

 

चंबा में आधी रात को डोली धरती, 8 घंटे बाद किन्नौर जिला में आया भूकंप

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ