Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Viral news State News

हिमाचल : VVIP नंबर के लिए करोड़ों की बोली निकली फर्जी, परिवहन विभाग का पोर्टल सस्पेंड

सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद नए तरीके से लगेगी बोली

शिमला। हिमाचल में हाल ही में वाहनों के VVIP नंबर के लिए लगी बोली काफी चर्चा में रही। स्कूटी के नंबर को लेकर करोड़ों की बोलियां लगीं जिसकों देखकर हर कोई हैरान था, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही निकली। ये बोलियां पूरी तरह फर्जी निकलीं। करोड़ों की तीन बोलियां लगीं और ये तीनों फर्जी निकली। मामले की सच्चाई पता लगते ही हिमाचल परिवहन विभाग ने तुरंत एक्शन लिया और VVIP फैंसी नंबर पोर्टल को सस्पेंड कर दिया।

सोलन : चुन्नी का झूला बना फंदा, दम घुटने से मासूम की गई जान

इसके कारण फिलहाल वाहन मालिक अपनी गाड़ियों के लिए VVIP नंबर नहीं खरीद सकेंगे। इसके अलावा पोर्टल में कुछ नए बदलाव व अपग्रेडशन किए जा रहे हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने  (नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर) को पोर्टल में सुधार करने के लिए कहा है। सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद नए तरीके से बोली लगेगी।

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का शिमला में विरोध, सड़कों पर उतरे ‘आप’ कार्यकर्ता 

गौर हो कि भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर हाल ही में स्कूटी के VVIP नंबर की बोली शुरू हुई थी। जिस HP-99-9999 नंबर के लिए यह बोली शुरू हुई थी। यह बोली 1 करोड़ 11 हजार रुपए पहुंच चुकी थी। तीन आवेदनकर्ताओं ने करोड़ों रुपए की बोली लगाई, लेकिन बोली लगाने वाले लोग फर्जी निकले। इनके एड्रेस भी फर्जी पाए गए। परिवहन विभाग के अतिरिक्त निदेशक हेमिस नेगी का कहना है कि VVIP नंबर में फर्जी तरीके से 1 करोड़ से अधिक की बोली लगाई गई। जांच करने पर वह फर्जी निकली।

HRTC चालक पदों पर भर्ती : विभाग ने तय किए ये नियम, अप्लाई करने से पहले पढ़ें

परिवहन विभाग की नई व्यवस्था में VVIP नंबर की बोली लगाने के लिए रिजर्व प्राइस की 30 प्रतिशत राशि बिडिंग में भाग लेने से पहले ही जमा करवानी होगी। यदि सबसे ज्यादा बोलीदाता बोली लगाने के बाद नंबर को नहीं खरीदता है तो उसकी 30 फीसदी राशि जब्त हो जाएगी और नंबर दोबारा से पब्लिक डोमेन में चला जाएगा। वहीं, अन्य बोलीदाताओं की 30 प्रतिशत राशि वापस हो जाएगी। जब तक यह व्यवस्था NIC की ओर से तैयार नहीं की जाती है, तब तक परिवहन विभाग का फैंसी नंबर पोर्टल बंद रहेगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News ENTERTAINMENT

शाहिद की ‘Farzi’ ने दुनियाभर में मचाया कोहराम, सुपर सक्सेस पर एक्टर ने कही ये बात

नई दिल्ली। राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की क्रिएशन ‘फर्जी’ से बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और विजय सेतुपति ने डिजिटल डेब्यू किया था। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 10  फरवरी को रिलीज हुई थी। बॉलीवुड के कबीर सिंह की ओटीटी डेब्यू को ऑडियंस ने काफी शानदार रिस्पॉन्स दिया है। वहीं अब ये सीरीज इंडिया ही नहीं ग्लोबली हिट हो गई है। कई देशों में ‘फर्जी’ टॉप 10 की लिस्ट में आ गई है। ये जानकारी खुद शाहिद ने अपने इंस्टा पर दी है।

JEE Main 2023: सत्र 2 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है लास्ट डेट

टॉप 10 की लिस्ट में पहुंची शाहिद कपूर की फर्जी

बता दें कि शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर फर्जी के पोस्टर के साथ शेयर किया है कि उनकी सीरीज ‘फ़र्ज़ी’ इंडिया सहित कई देशों में हिट हो रही है। ये सीरीज यूएस, यूके, आस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर और यूएई में टॉप 10 की लिस्ट में आ गई है। इसी के साथ शाहिद ने कैप्शन में लिखा है, “इसे कहते हैं सुपरनोट.. ‘फ़र्ज़ी’ इस प्यार के लिए थैंक्यू।”

https://www.instagram.com/p/CorHpdWtu5Z/?utm_source=ig_web_copy_link

फर्जी में नकली नोट छाप रहे हैं शाहिद

फर्जी सीरीज में शाहिद एक आर्टिस्ट हैं लेकिन जल्द पैसा कमाने की चाह में वे जालसाज बन जाते हैं। वहीं, विजय एक एनफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में उसे ट्रैक करने की कोशिश करते नजर आते हैं। फिल्म में शाहिद अपने दोस्त के साथ मिलकर ‘नकली नोट’ बनाते हैं और रातों-रात अमीर हो जाते हैं। हालांकि उनका ये शॉर्टकर्ट कई मुसीबतें भी खड़ी करता है। ‘फर्जी’ में के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा ने भी अहम रोल प्ले किया है।