Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : नशे में धुत्त बेटे ने ले ली पिता की जान, दादी पर भी किया हमला

दादी की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। नशे में चूर एक कलयुगी हैवान ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।

आरोपी बेटे ने बोतल से पिता के सिर पर वार उसकी जान ले ली। यही नहीं दादी ने उसे रोका तो उस पर भी जानलेवा हमला किया। दादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं विस्तार से …

मंडी : भंगरोटू स्कूल के पास गिरी आसमानी बिजली, टीचर बेहोश

मामला छोटा शिमला थाना अंतर्गत विकास नगर का है। विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता विजय की जान ले ली। विजय पूर्व में सरकारी विभाग में तैनात था और उसने रिटायरमेंट ले ली थी। विजय की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़ कर चली गई थी।

सूत्रों के मुताबिक बाप-बेटा दोनों नशे के आदि थे। सोमवार को बाप-बेटे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जो कि इस हद तक बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई और बेटे ने बाप की ही जान ले ली।

बद्दी : प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, चार युवकों की गई जान

विजय की मां आशा भाटिया निवासी कैथू ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि वह अपने बेटे से मिलने विकासनगर गई थी। जब वह कमरे में दाखिल हुईतो उसने देखा कि उसका बेटा विजय विस्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कमरे में मौजूद अपने पोते नवप्रीत से इस बारे पूछा तो उसने कुकर से उस पर वार कर दिया। इसके बाद आशा भाटिया ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 व 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।

शिमला : संजौली-ढली बायपास मार्ग पर पाइन कॉटेज में भड़की आग

हिमाचल को 10 साल में करेंगे ऋण मुक्त, पेंशनरों को जल्द की जाएगी वित्तीय अदायगी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हिमाचल : पिता की जान बचाने को बेटी ने दिया अपने लिवर का हिस्सा

टौणी देवी के मोहिंदर कुमार को मिला नया जीवन
रजनीश शर्मा/हमीरपुर। जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं … जी हां जब भी वक्त आता है तो बेटियां खुद को साबित करती हैं कि वह बेटों से कम नहीं हैं। कुछ ऐसा ही साबित कर दिखाया है जिला हमीरपुर की प्रिया ने। लिवर रोग से जूझ रहे पिता पूर्व सैनिक मोहिंदर कुमार शर्मा की जिंदगी बचाने के लिए बेटी प्रिया ने अपने लिवर का एक हिस्सा दान कर दिया।
भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी पहल : भारत में कहीं भी हों, कर सकेंगे वोट
पूर्व सैनिक मोहिंदर कुमार शर्मा टौणी देवी तहसील के कोहली गांव के निवासी हैं। वह करीब दो साल से बीमार चल रहे हैं। जांच के बाद पता चला कि उनका लिवर खराब है। चिकित्सकों ने उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी। इस बीच उनकी बेटी प्रिया ने अपनी जांच कराई तो उनका लिवर मैच हो गया। प्रिया मोहिंदर की जुड़वां बेटियों में से एक है और दिल्ली के ही प्रतिष्ठित अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत है।
TGT, पीजीटी के पदों को आवेदन की तिथि बढ़ी, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर
जांच के बाद प्रिया ने पिता की जान बचाने के लिए अपने लिवर का हिस्सा दान करने का निर्णय लिया। लिवर ट्रांसप्लांट की औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके बाद दिल्ली के एक अस्पताल में मोहिंदर का सफल ऑपरेशन हुआ। ट्रांसप्लांट के बाद पिता-पुत्री स्वस्थ हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। यह ऑपरेशन 13 मई को दिल्ली में हुआ।
मोहिंदर ने बताया कि प्रिया के लिवर का हिस्सा डोनेट करने के बाद लिवर ट्रांसप्लांट आपरेशन सफलता पूर्वक हो गया है। उन्होंने कहा कि बेटी प्रिया पर उन्हें नाज है क्योंकि उसके इस फैसले की वजह से उन्हे नई जिंदगी मिली है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें