Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला में फोरलेन निर्माण कार्य में अनियमितता के आरोप, डीसी के पास पहुंचे लोग

उपायुक्त को सौंपा 9 सूत्रीय मांगपत्र

 

शिमला। फोरलेन निर्माण कार्य के चलते प्रभावित हो रहीं शिमला की तीन पंचायतों शोघी, आनंदपुर और कोट पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने वीरवार को किसान सभा के बैनर तले डीसी शिमला अनुपम कश्यप से मुलाकात की और उन्हें 9 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।

मंडी : बेरोजगारी भत्ता योजना पर लगेगी ब्रेक, युवाओं को करना होगा ऐसा

 

इन पंचायतों के प्रतिनिधियों का कहना है कि फोरलेन निर्माण कार्यों के चलते कैथलीघाट से ढली तक कार्य जारी है, जिसमें निर्माण कार्य में जुटी कंपनियों द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं।  इन पंचायतों में लोगों की अधिकृत की गई जमीन के अलावा भी खेती योग्य भूमि खराब हो रही है। वहीं, यहां पेयजल स्त्रोत और रास्ते भी बुरी तरह खराब हो रहे हैं।

हिमाचल मौसम अपडेट : भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी- डिटेल में जानें

हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तनवर ने कहा कि फोरलेन निर्माण के अंतिम फेज में कैथलीघाट से ढली तक बनने वाली 27 किलोमीटर की सड़क निर्माण में अनियमितता के चलते किसान प्रभावित हो रहे हैं।  किसानों की जमीन खराब हो रही है और जल स्रोत भी प्रभावित हो रहे हैं, जिसको लेकर डीसी को 9 सूत्रीय मांग पात्र दिया गया है।

HPPSC : साइंटिफिक ऑफिसर के इन पदों के पेपर दो का संशोधित सिलेबस जारी

 

उन्होंने आरोप लगाया है कि आचार संहिता के चलते निर्माण कंपनियां दिन-रात तेजी से कार्य कर रही हैं, जिसमें लगातार अनियमितता बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की गई है, ताकि इन लोगों को अधिक प्रभावित होने से बचाया जा सके।  डीसी शिमला की और से आश्वासन दिया गया है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर विशेष रूप से कार्रवाई की जाएगी।

मंडी : नाबालिग से छेड़छाड़ मामले के दोषी को 3 साल का कठोर कारावास 

 

Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला: पोषण पखवाड़े में मोटे अनाज पर जगाई अलख, विभिन्न रेसिपी भी बनाई

बचत भवन में कार्यक्रम किया आयोजित

शिमला। जिला में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पांचवा पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें 2,154 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को मोटे अनाज के इस्तेमाल करने और उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज शिमला में जिला स्तरीय कार्यक्रम बचत भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीसी शिमला आदित्य नेगी मुख्यातिथि रहे।

बजट सत्र: हिमाचल में आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर क्या बोली सरकार-पढ़ें खबर

बता दें कि मार्च माह में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा पोषण पखवाड़ा मनाया जाता है और इसी कड़ी में इस वर्ष 20 मार्च से 3 अप्रैल तक शिमला जिला में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस वर्ष गर्भवती व धात्री महिलाओं और बच्चों के पोषण के साथ ही आम लोगों को भी मोटे अनाज के इस्तेमाल करने व इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के लिए जागरूक किया जा रहा है।

राज्यपाल ने मां ज्वालाजी, बज्रेश्वरी और चामुंडा माता मंदिर में की पूजा-अर्चना

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि शिमला जिला में 2,154 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और इसी कड़ी में आज शिमला के बचत भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मोटे अनाज से बने विभिन्न आहार को प्रस्तुत किया गया और इससे होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया गया। इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अन्य संबंधित लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया।

 

महिला व बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता शर्मा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान जहां हर वर्ष गर्भवती व धात्री माताओं और बच्चों के पोषण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं। वहीं इस वर्ष इन कार्यक्रमों में मोटे अनाज अथवा श्री अनाज को भी प्रमुखता दी गई है। उन्होंने बताया कि इन अनाजों के इस्तेमाल से होने वाले लाभ को लेकर भी जहां लोगों को अवगत करवाया जा रहा है, वहीं मोटे अनाज की ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न तरह की रेसिपी बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें