Categories
Kangra State News

फोरलेन कार्य के चलते दुकानदार परेशान, SDM ने कंपनी को दिए पार्किंग बनाने के निर्देश

जसूर में पार्किंग ना होने से कारोबार पर पड़ रहा असर

ऋषि महाजन/जसूर। जसूर में फोरलेन निर्माण कार्य के चलते उत्पन्न समस्याओं को लेकर स्थानीय व्यापार मंडल व मार्केट वेलफेयर कमेंटी और पंचायत का शिष्टमंडल एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह से 3 फरवरी को नूरपुर उनके कार्यालय में मिला था तथा ज्ञापन सौंपकर कस्बे की पार्किंग व्यवस्था, सड़क की दयनीय हालत , यातायात में बार-बार अवरोध पैदा करने व धूल मिट्टी उड़ने आदि के बारे में बताते हुए कहा था कि इन कारणों के चलते यहां के कारोबार पर असर पड़ रहा है। इसके चलते आज एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने जसूर बाजार में दौरा किया व व्यापारियों को आ रही समस्याओं का अवलोकन किया।

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर जल्द दौड़ेगी विस्टाडोम कोच, दिखेंगे शानदार नजारे 

एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने संबंधित निर्माण कंपनी के कर्मचारियों से जसूर में आकर बात की तथा उन्हें निर्देश किए दिए की जिन पिलरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उसके मध्य स्थान को समतल करके वहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए ताकि बाहर से थोक व परचून सामान को खरीद करने के लिए आने वाले खरीदारों के लिए वाहन की पार्किंग व्यवस्था हो सके। जसूर बाजार के दोनों यातायात लेन में पड़े खड्डों को तुरंत भरा जाए ताकि वाहन विशेषकर दो पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार ना हो सके। इसके अलावा  पानी की दोनों लेन में दिन में दो बार  पानी के नियमित छिड़काव किया जाए।

हिमाचल में बंद नहीं होगी हिम केयर व आयुष्मान योजना, करेंगे और सुधार 

निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बाजार के मध्य पड़े खड्डों को जल्द भर दिया जाएगा व पार्किंग के लिए जल्द व्यवस्था बनाई जाएगी। इस मौके पर जसूर व्यापार मंडल के कार्यकारी प्रधान राजू महाजन, वार्ड मेंबर राजीव नैयर, अंकित वर्मा , नरेश अग्रवाल , अश्विनी शर्मा ,डॉक्टर चंद्र ,संजीव कुमार सहित अनेक कारोबारी मौके पर मौजूद रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

जसूर : पठानकोट-मंडी एनएच पर टकराई दो गाड़ियां, दो लोग जख्मी

ऋषि महाजन/नूरपुर। थाना क्षेत्र नूरपुर के अंतर्गत जसूर में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर पिकअप और स्विफ्ट कार में भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। घायलों का उपचार चल रहा है।

घायलों की पहचान कार चालक आकाशदीप और साथ बैठे सुरजीत कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात करीब दस बजे के करीब जसूर स्थित ग्रेली खड्ड पर एनएच के पुल पर घटित हुई। एक पिकअप पठानकोट से सब्जी मंडी जसूर की ओर जा रही थी तो एक स्विफ्ट कार एचपी 455050 नूरपुर से ज़सूर की ओर आ रही थी।

उक्त स्थान पर कार गलत  दिशा में पिकअप से जाकर टकरा गई। घटना में कार चालक आकाशदीप निवासी दुमाल पंचायत पंजाहड़ा और सुरजीत कुमार निवासी तलाडा घायल हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल प्रेम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच जारी है।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

सजा काट चुका है जसूर में पकड़ा एक नशा तस्कर, दूसरा था वांछित

पठानकोट में 2016 से 2020 तक जेल में था बंद

ऋषि महाजन ,नूरपुर। हिमाचल के जिला कांगड़ा के पुलिस जिला नूरपुर को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने ड्रग गैंग का पर्दाफाश किया है। नूरपुर जिला पुलिस ने नारकोटिक्स की टीम की मदद को नशे के दो मुख्य सप्लायर को पकड़ा है। ये आरोपी भदरोया और छन्नी क्षेत्र में नशा तस्करों को बाहरी राज्यों से नशा लाकर उपलब्ध करवाते थे।

मामले में रोहित कुमार उर्फ कुग्गी (24) पुत्र बुआ दास निवासी गांव पिंड खताब बटाला शहर तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब हाल निवासी गांव भदरोया तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा और  विशाल कुमार उर्फ शालू (28) पुत्र लखविंदर कुमार निवासी हाउस नंबर 38/1 गांव भदरोया डमटाल कांगड़ा को दबोचा गया है।

बजट 2023-24 : एकलव्य स्कूलों में 38,800 शिक्षकों व कर्मियों की होगी भर्ती

रोहित कुमार उर्फ कुग्गी के खिलाफ पंजाब में भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। पुलिस थाना डमटाल में दो मामले दर्ज हैं, इन मामलों में आरोपी वांछित था। विशाल कुमार उर्फ शालू 2016 से 2020 तक पठानकोट में नशा तस्करी के दोष में जेल में बंद था।  2020 में सजा काटने के बाद जेल से रिहा होकर नशे का कारोबार कर रहा था। आरोपियों को पकड़े जाने से हिमाचल में नशे का कारोबार करने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर ने 31 जनवरी यानी मंगलवार को जसूर में दोनों को दबोचा है। नशा तस्कर युवकों के पीछे काफी दिन से पड़ी थी। नशा तस्कर युवक पंजाब नंबर की लग्जरी कार में सवार थे। दोनों तस्कर अमृतसर से हेरोइन (चिट्टा) लेकर हिमाचल के रैहन में आए थे। नारकोटिक्स की टीम अमृतसर से इनके पीछे लगी हुई थी।

बजट 2023-24 : कारोबार में पहचान पत्र के तौर पर PAN मान्य, बनेंगे 50 नए एयरपोर्ट

जसूर में जैसे ही यह पठानकोट की ओर जाने के लिए सर्विस लेन में घुसे तो जसूर यातायात पुलिस, नूरपुर पुलिस, नारकोटिक्स की टीम ने इन्हें धर दबोचा।फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करों की कार आगे-आगे और नारकोटिक्स की टीम की गाड़ी पीछे-पीछे भाग रही थी। टीम ने जसूर बाजार में यातायात पुलिस से संपर्क कर कोई गाड़ी सड़क की बीच लगाकर रास्ता रोकने के लिए कहा। एक एसयूवी कार को जसूर बाजार में सर्विस लेन सड़क के बीच लगा दिया।

फोरलेन का काम चले होने के कारण जसूर में एक तरफ से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। ऐसे में नशा तस्करों से पास भागने के लिए कोई और जगह नहीं बची। भाग रहे नशा तस्कर जैसे जसूर बाजार में पहुंचे तो सड़क बीच खड़ी की एसयूवी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

इसी बीच पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने युवकों को धर दबोचा। युवकों के पास से 13 लाख 20 हजार 330, 100 नशे की गोलियां और 1 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें