Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा : खिचड़ी खाकर बीमार हुए परिवार के चारों सदस्यों ने तोड़ा दम

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के तहत पड़ते घियाणा कलां गांव में मूंग दाल की खिचड़ी खाने के बाद बीमार हुए एक परिवार के चारों सदस्यों की मौत हो गई है। महेंद्र चौधरी की पत्नी अनुराधा ने भी आज टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

इससे कुछ दिन पहले ही उनके पति महेंद्र चौधरी और बहू सुमन की मौत हुई थी। सुमन लुधियाना डीएमसी में दाखिल थी। कुछ दिन दाखिल रहने के बाद उसे वापस भेज दिया था और मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती थी। टांडा में उसने दम तोड़ा था।

शिमला : 150 साल पुराने एडवांस स्टडी के भवन को खतरा, कैंपस में आई दरारें

महेंद्र चौधरी के बेटे और सुमन के पति अंशनील चौधरी की मौत सबसे पहले हुई थी। परिवार में अब महेंद्र चौधरी का छोटा बेटा अनिल, उनकी पत्नी और अशनील चौधरी का बेटा आर्यन रह गए हैं। अशनील चौधरी पुत्र महेंद्र चौधरी कि धर्मशाला में जाने माने वकील थे।

एक परिवार के चार सदस्यों की इस तरह मौत से सब सकते में हैं। लोगों में यही चर्चा है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया। उधर, पुलिस पैथोलॉजी रिपोर्ट के इंतजार में है। वहीं, अशनील चौधरी की विसरा रिपोर्ट भी आनी बाकी है। इसके बाद ही क्लेयर हो पाएगा कि मृतकों ने किस चीज का सेवन कर लिया, जिससे इनकी मौत हो गई।

बेरहम बरसात : हिमाचल में 12 हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त, 330 की गई जान
सबसे पहले 30 जुलाई की रात बिगड़ी तबीयत

बता दें कि घियाणा कलां में रहने वाले महेंद्र चौधरी उनकी पत्नी अनुराधा, उनका बड़ा बेटा अशनील चौधरी, उसकी पत्नी सुमन और महेंद्र का पोता आर्यन (16) 30 जुलाई की रात दाल-चावल खाकर सोने गए तो कुछ ही देर में सबकी तबीयत बिगड़ गई।

परिवार टांडा अस्पताल में दवा लेकर लौटा और परहेज आदि करना भी शुरू कर दिया। इसी बीच 31 जुलाई को उनका छोटा बेटा अनिल फरीदाबाद से घर आया। दो दिन सब ठीक रहा इसके बाद 2 अगस्त की रात परिवार ने मूंग दाल की खिचड़ी खाई और सोने चले गए।

पूरा हिमाचल ‘प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र’ घोषित, अधिसूचना जारी

रात करीब 12 बजे चार लोगों (महेंद्र, अनुराधा, अशनील और सुमन) की तबीयत बिगड़ गई और उनको उल्टियां लगना शुरू हो गईं। जिसके बाद चारों को टांडा अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया। सुबह तक अनिल और आर्यन की भी तबीयत बिगड़ने लगी तो उनको भी एडमिट कर लिया गया।

अनिल और आर्यन की तबीयत में जल्द सुधार होने लगा, लेकिन बाकी चारों की तबीयत और बिगड़ने लगी। 4 अगस्त (शुक्रवार) सुबह अशनील और उसकी पत्नी सुमन की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन इलाज के लिए दोनों को लुधियाना ले जा रहे थे।

शिमला समरहिल शिव मंदिर लैंडस्लाइड मामले में बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

इसी दौरान अशनील ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव का मेडिकल कॉलेज टांडा में पोस्टमार्टम करवाया गया। सुमन की कुछ दिन पहले ही मौत हो गई उसके बाद महेंद्र चौधरी और आज उनकी पत्नी अनुराधा ने भी टांडा में दम तोड़ दिया।

मामले में पुलिस को पैथोलॉजी और विसरा रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कुछ साफ नहीं हो पाया है। पैथोलॉजी और विसरा रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहना संभव हो पाएगा कि ऐसा कैसे हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुछ साफ नहीं हुआ है।

 

सोलन जिला में 19 अगस्त को बंद रहेंगे ये स्कूल, आदेश जारी

 

शिमला : 150 साल पुराने एडवांस स्टडी के भवन को खतरा, कैंपस में आई दरारें

खतरे की जद में शिमला, अब कॉमली बैंक में धंसी जमीन- चार घर खाली करवाए

 

 

हिमाचल : घरों के आगे डंगा लगाने को अब विधायक निधि से दिए जा सकेंगे पैसे

 

 

सोलन जिला में यहां पर 18 और 19 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

 

 

उपलब्धि : दक्षिण अफ्रीका में कीनोट एड्रेस देंगे हिमाचल CU के प्रोफेसर मनोज सक्सेना 

 

 

सिरमौर में बड़ा हादसा : खाई में गिरी कार, कॉलेज प्रोफेसर व छात्रा सहित तीन की गई जान

 

HPBose : D.El.Ed काउंसलिंग स्थगित, बोर्ड ने नई तिथि भी की घोषित

 

हिमाचल में कुछ दिन थमेगी मानसून की रफ्तार, 21 के बाद फिर होगा सक्रिय

 

 

कांगड़ा : 24 घंटे से अधिक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 1731 लोगों की बचाई जान

 

हिमाचल कैबिनेट की बैठक की आगामी तिथि तय, इस दिन होगी

हिमाचल में यहां रोजगार का बड़ा मौका, 230 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ