Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Mandi State News

गोहर जुड़वा बच्चियां मामला : दूध के सैंपल फोरेंसिक जांच को भेजे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में किया गया है पोस्टमार्टम

गोहर। मंडी जिला के सराज क्षेत्र गोहर पुलिस स्टेशन के तहत दो जुड़वा बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। हर कोई इसी मामले को लेकर चर्चा कर रहा है। मामले में अपडेट के मुताबिक बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में किया गया है। गोहर पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

 

वहीं, डॉक्टरों की तरफ से अभी बच्चियों की मौत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इसी के साथ पुलिस ने घर से बच्चियों को पिलाए जा रहे पाउडर दूध के सैंपल भी कब्जे में लिए हैं, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

मंडी : CRPF जवान शौकत अली हुए सुपुर्द-ए-खाक, सैकड़ों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

गौर हो कि मंडी जिला के सराज क्षेत्र में 23 जनवरी (मंगलवार) को दो बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर है सामने आई। दोनों बच्चियां जुड़वां थीं और साढ़े पांच महीने की थीं। मामला गोहर पुलिस स्टेशन के तहत कोटला खनुला पंचायत के शिल्ह गांव का है।

बच्चियों के पिता प्रवीण कुमार (25) पुत्र बेसर राम बद्दी में फैक्ट्री में काम करते हैं वहीं मां गृहिणी है। बच्चियों की मौत के बाद से ही घर में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार मामला दोनों बच्चियों को डॉक्टर की सलाह पर मार्केट में मिलने वाला दूध पिलाया जाता था। सुबह करीब पांच बजे मां ने दोनों बच्चियों काव्या व कायरा को दूध पिलाया और सुला दिया।

Breaking : हिमाचल वन मित्र भर्ती फिजिकल टेस्ट को लेकर बड़ी अपडेट- पढ़ें खबर 

कुछ देर बाद करीब 7 बजे जब मां ने बच्चियों को देखा तो दोनों ही कोई आवाज नहीं कर रही थीं और उनके शरीर भी ठंडे पड़ गए थे। परेशान होकर परिजन बच्चियों को गोहर अस्पताल ले गए।

अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। एसएचओ गोहर लाल सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। इसके बाद बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

हिमाचल : कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर में सुबह और शाम गिर रहा तापमान, जानें मौसम अपडेट

 

अभी तक बच्चियों की मौत के कारणों का कोई पता नहीं चला है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ खुलासा होने की उम्मीद है।

शिमला : नाना पाटेकर, राजपाल यादव ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मुलाकात की

 

मंडी : गड्ढे में गया टायर, बैलेंस बिगड़ा और पलटी बस, 25 यात्रियों की अटकी सांसें

शिमला : किसान-बागवान 26 को नारकंडा से सचिवालय तक निकालेंगे वाहन रैली 

शिमला : टैक्सी ऑपरेटरों का आरोप 6 गुणा बढ़ाया स्पेशल रोड टैक्स, किया प्रदर्शन

हिमाचल में क्यों लगाई गेस्ट टीचर पॉलिसी पर रोक, क्या बोले सीएम-पढ़ें खबर

हरिपुर में भगवान श्री राम का 800 साल पुराना मंदिर, लड़ रहा अस्तित्व की जंग-यादों में न रह जाए
टैरेस-शिमला वाया कोटला रात्रि बस सेवा होगी शुरू, पठानकोट-चिंतपूर्णी होगी बहाल

देहरा : 33 केवी और 11 केवी फीडर में इस दिन बंद रहेगी बिजली- पढ़ें खबर 
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *