Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल : कोविड काल में रखे 1850 स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरी पर लटकी तलवार

शिमला। हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में रखे आउटसोर्स कर्मियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान अस्पतालों में 1850 स्वास्थ्य कर्मी रखे गए थे जिनकी समय अवधि 30 जून को खत्म हो चुकी है।

हालांकि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कोविड काल में रखे गए आउटसोर्स कर्मियों का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर आश्वस्त भी किया जा चुका है। बावजूद इसके अभी तक अनुबंध बढ़ाने को लेकर किसी प्रकार की अधिसूचना नहीं हुई। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मियों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

Breaking : गौरव सिंह होंगे एसपी सोलन, आदेश जारी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मिलने सचिवालय पहुंचे इन स्वास्थ्य कर्मियों को आज भी निराशा ही हाथ लगी क्योंकि मुख्यमंत्री अपने स्वास्थ्य कारणों से प्रदेश के बाहर हैं। ऐसे में उनका कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री वापिस नहीं लौटते वह सेवाएं देने को तैयार हैं। लेकिन सरकार तीन-तीन माह बाद अनुबंध बढ़ा रही है ये सही नहीं है। सरकार उनके लिए कोई ठोस नीति बनाए ताकि उनके ऊपर लटक रही बेरोजगारी की तलवार हमेशा के लिए हट सके।

पांच जुलाई को शाहपुर आ रहे सीएम, मॉडर्न पुलिस थाना भवन का करेंगे शिलान्यास

पांच जुलाई को शाहपुर आ रहे सीएम, मॉडर्न पुलिस थाना भवन का करेंगे शिलान्यास

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *