Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला में असुरक्षित स्थानों और स्कूलों का आकलन करने के लिए समिति गठित

अपेक्षित क्षेत्रों का करेगी दौरा, सौंपेगी रिपोर्ट

 

शिमला। भारी बारिश के चलते राजधानी शिमला में हो रही तबाही ने सबको डरा कर रख दिया है। समरहिल शिवबावड़ी, फागली, कृष्णानगर की त्रासदी को शायद ही कोई भूल पाया हो। इसके अलावा कई भवनों को खतरा पैदा हो गया। इस तबाही के बाद सरकार और जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है।

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि शिमला में विभिन्न असुरक्षित स्थानों और स्कूलों का आकलन करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जोकि भारी बरसात से हुए नुकसान आकलन करने के साथ-साथ तत्काल रोकथाम के उपाय सुझाएगी।

हिमाचल के इस जिला में भी 25 अगस्त को बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

उन्होंने बताया कि इस समिति में भूवैज्ञानिक अनिल कुमार सिंह राणा, गौरव शर्मा, सुरेश भारद्वाज, अतुल शर्मा सदस्य के रूप में तथा सहायक भूवैज्ञानिक सुनील वर्मा सदस्य सचिव के रूप में शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह समिति जिला प्रशासन के साथ परामर्श करके सभी अपेक्षित क्षेत्रों का निरीक्षण करेगी और तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

बता दें कि गत दिनों विभिन्न क्षेत्रों से आ रही मांग को लेकर डीसी द्वारा 23 अगस्त 2023 को निदेशक उद्योग विभाग को पत्र लिखकर भूवैज्ञानिकों की टीम भेजने का आग्रह किया गया था, ताकि शिमला शहर के सभी स्कूलों और विभिन्न असुरक्षित स्थानों का निरीक्षण किया जा सके और उसी के अनुरूप सुधारात्मक कार्रवाई आरंभ की जा सके। इस सम्बन्ध में त्वरित कार्रवाई करते हुए निदेशक उद्योग विभाग द्वारा भूवैज्ञानिकों की टीम को नियुक्त किया गया है।

HPBose ने SOS परीक्षाओं के लिए सृजित किए 221 परीक्षा केंद्र-पढ़ें लिस्ट

समिति ने आज इन स्थानों का किया निरीक्षण

समिति ने वीरवार को प्रथम दिन शिमला शहर के भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला, पुलिस लाइन कैथू, लोरेटो तारा हॉल स्कूल एवं दयानंद पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी भी मौजूद रहे।
डीसी ने कहा कि समिति के निरीक्षण का यह प्रथम दिन था आने वाले दिनों में भी अन्य स्थानों का आवश्यकता अनुसार निरीक्षण किया जाएगा तथा निरीक्षण के उपरांत समिति अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

हिमाचल : कंडक्टर पोस्ट कोड 1031 भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट-जानने को पढ़ें खबर

 

 

कुल्लू-मंडी वाया पंडोह सड़क मार्ग भूस्खलन के चलते बंद, बहाली का काम जारी

 

हिमाचल : मंडी जिला में 25 अगस्त को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान

 

 

कांगड़ा : बनेर खड्ड में बहा जल शक्ति विभाग का जेई, दौलतपुर सेक्शन में थे तैनात

हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला : ब्यास नदी में स्टोन क्रशर के प्रयोग पर रोक

 

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि तय, आवेदन शुरू

 

 

हिमाचल में तबाही की बारिश : 24 घंटे में 10 से अधिक की गई जान, कई मकान गिरे

हिमाचल में टेट का रिजल्ट घोषित, 12 फीसदी भी पास नहीं

 

HRTC बस में दो लैपटॉप का नहीं लगेगा किराया, अतिरिक्त पर चौथा हिस्सा करना होगा अदा
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *