Categories
TRENDING NEWS Education Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल : 12वीं के छात्रों को राहत, शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला- पढ़ें खबर

hpbose ने आज निकाला है रिजल्ट

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है। छात्र अपने प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) डिजीलॉकर (Digilocker) से भी प्राप्त कर सकेंगे।

यह जानकारी 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और डीसी कांगड़ा हेमराज बेरवा ने दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड छात्रों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्रों की प्रतियां digilocker पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

HPBose 12Th Result : इन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी, बोर्ड ने किए जारी

 

बता दें कि डिजीलॉकर (Digilocker) एक भारतीय डिजिटलीकरण ऑनलाइन सेवा है, जो इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अपनी डिजिटल भारत पहल के तहत प्रदान की जाती है। यह सुविधा सर्टिफिकेट्स, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि के डि़जिटल यानी कि ऑनलाइन कॉपी को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की है।

रामपुर मामला : सुंगरी नाले में मिला था महिला का शव-आरोपी गिरफ्तार

 

आप अपने डॉक्यूमेंट्स को लैपटॉप या ऐप (एंड्रॉइड और आईओएस) के जरिए भी DigiLocker में सेव कर सकते हैं। DigiLocker में आधार से लिंक सर्टिफिकेट भी दिख जाएंगे। डॉक्यूमेंट्स के डिजिटल वर्जन को यहां अपलोड कर सकेंगे। साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

ऐसे बनाए अकाउंट

इसके लिए आपको DigiLocker पर अकाउंट बनाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर जाना होगा। आपके पास मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी और आधार नंबर होना जरूरी है। पेज खुलते ही sign up का ऑप्शन आएगा। इसे क्लिक करना होगा।

HPBOSE : 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 73.7 फीसदी रहा

 

 

यहां पर जरूरी जानकारी नाम, बर्थ डेट, ईमेल, आधार कार्ड आदि डालनी होगी। इसमें ओटीपी और फिंगरप्रिंट दोनों में से किसी एक ऑप्शन का प्रयोग कर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

HPBOSE 12th Result : पिछले साल के मुकाबले कम छात्र हुए पास, मेरिट में निजी स्कूलों का दबदबा

 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम 73.76 फीसदी रहा है। परीक्षा में 85777 छात्र बैठे थे। इसमें 63092 छात्र पास हुए हैं। 13276 की कंपार्टमेंट आई है और 9103 छात्र फेल हुए हैं।

कोकीन किंग पाब्लो का डाई हार्ट फैन हिमाचल का सम्राट, करता था पूजा-पकड़ा गया 

हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे

हरिपुर : नंदपुर में शराबी पति पत्नियों के लिए बने परेशानी, मारपीट के दो केस दर्ज 

ऊना में दर्दनाक हादसा : स्कूल बस के दरवाजे से गिरी छात्रा, टायर के नीचे आई

बिलासपुर : सरकारी नौकरी न मिल पाने से परेशान था युवक, उठाया खौफनाक कदम

मंडी से एम्स बिलासपुर दौड़ी HRTC बस, यह होगी टाइमिंग और रूट-पढ़ें खबर

कांगड़ा : पठानकोट-जोगिंदरनगर रेल ट्रैक पर नूरपुर रोड से दौड़ा इंजन
रामपुर मामला : महिला की हुई पहचान, बिना कपड़ों के नाले में मिली थी देह
हिमाचल निर्दलीय विधायक मामला : हाईकोर्ट में तीन घंटे हुई बहस-जानें अपडेट
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *