Categories
Top News Himachal Latest Una

ऊना: इंडेन गैस प्लांट के बाहर धरने पर बैठे ट्रक ऑपरेटर को पुलिस ने उठाया

माल ढुलाई को लेकर चल रहे विवाद के चलते स्थिति हुई तनावपूर्ण

 

ऊना। हिमाचल के ऊना जिले के रायपुर सहोड़ां में स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब बॉटलिंग प्लांट में इंडेन गैस प्लांट और ट्रक यूनियन के बीच माल ढुलाई को लेकर चल रहे विवाद के बीच ट्रक यूनियन के सदस्य प्लांट के बाहर धरने पर बैठ गए। इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस धरना प्रदर्शन कर रहे मैहतपुर ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों और ट्रक ऑपरेटरों को जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाकर पुलिस ले गई। अन्य को तितर-बितर कर दिया गया। वहीं, कुछ ट्रक ऑपरेटरों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया। इसमें ऊना प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा घायल हुए हैं।

हिमाचल: निजी क्षेत्र में 165 पदों पर होगी भर्ती, 7 मई आवेदन की आखिरी डेट 

ट्रक यूनियन के सदस्यों ने टेंडर में फर्जी नंबर की गाड़ियों को शामिल करने का आरोप लगाते हुए प्लांट के गेट के बाहर ट्रक लगाकर प्लांट के आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही रोक दिया। साथ ही यूनियन के पदाधिकारी गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। हाईकोर्ट के आदेशों की पालना करवाने के लिए उन्होंने ट्रक ऑपरेटरों को पहले 15 मिनट का अल्टीमेटम दिया। ट्रक ऑपरेटरों ने धरना जारी रखा। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

अल्टीमेटम की अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस ने ट्रक ऑपरेटरों को जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाया और इंडेन बॉटलिंग प्लांट के आगे लगाई गई गाड़ियों को हटवा दिया। इंडेन गैस प्लांट के आगे लगाई गई गाड़ियों को पुलिस ने लाइन में भेज दिया है।

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने घोषित की इन पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि

बता दें कि गैस कंपनी और ट्रक यूनियन के बीच माल ढुलाई को लेकर हुए करार की मियाद 30 अप्रैल 2023 को खत्म हो गई है। इस संबंध में हाईकोर्ट ने भी आदेश जारी किए हैं। पंजाब से गाड़ियों को प्लांट से ढुलाई का टेंडर मिला है।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर के अनुसार हाईकोर्ट के आदेशानुसार इंडेन गैस बॉटलिंग प्लांट के पूरे परिसर को खाली करवा दिया गया है। ट्रक ऑपरेटरों का धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है।

दूसरी तरफ रायपुर सहोड़ां स्थित इंडियन ऑयल के एलपीजी प्लांट के बाहर ट्रक ऑपरेटरों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया। कवरेज को पहुंचे पत्रकारों और ट्रक ऑपरेटर के बीच बातचीत चल ही रही थी। इसी बीच ट्रक ऑपरेटर यूनियन का एक पदाधिकारी गालीगलौज करते हुए पत्रकारों की तरफ बढ़ा। उसने वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा पर हमला कर दिया।

 

हिमाचल: मौसम की बेरुखी पड़ी भारी, इस जिला में 29.35 करोड़ से अधिक की चपत

अन्य ट्रक ऑपरेटर भी हमले में शामिल हो गए। इसमें पत्रकार सुरेंद्र शर्मा को चोट आई है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहीं, बाकी पत्रकारों ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। उधर, हिमाचल के समस्त प्रेस क्लबों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *