Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kullu Mandi State News

पंडोह से कुल्लू मार्ग : छोटे वाहनों को दो तरफा भेजने का ट्रायल असफल

4.5 किलोमीटर का बनाया है लिंक रोड

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के पंडोह से कुल्लू वाया पंडोह डैम मार्ग पर मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। इस मार्ग छोटे वाहनों के लिए दोनों तरफ से ट्रैफिक चलाने को ट्रायल किया गया, लेकिन ट्रायल सफल नहीं हो सका है।

वहीं, लोड ट्रकों और वोल्वो बसों को 4.5 किलोमीटर की दूरी तय करने में 30 से 50 मिनट का समय लग रहा है। दूसरी तरफ अभी तक यहां पर एनएच 21 बहाल होने की कोई संभावना नहीं है। लोगों को नवंबर/दिसंबर तक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

हिमाचल में हिमपात का दौर शुरू : स्पीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी, सैलानियों के चेहरे खिले

बता दें कि एनएच 21 पंडोह डैम के पास कैंची मोड़ पर 14 अगस्त के फ्लैश फ्लड में बह गया था। इसलिए पंडोह डैम के पीछे 400 मीटर एक अस्थाई लिंक रोड बनाया गया, जिसे गांव की एक सड़क के साथ जोड़ा गया। वाहनों की आवाजाही के लिए यहां 4.5 किलोमीटर की दूरी का एक बाईपास लिंक रोड बनाया गया, जिस पर एनएच का सारा ट्रैफिक चलाया जा रहा है।

यह एक अस्थिर संकरी कच्ची सड़क है, जो कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त है, इसलिए इस लिंक रोड पर एनएच यातायात को बारी-बारी से एक तरफा चलाया जा रहा है।

ABHA कार्ड क्या है, जानिए इसके फायदे और कैसे बना सकते हैं पढ़ें डिटेल

 

मंडी पुलिस द्वारा फेसबुक फेज पर डाली जानकारी के अनुसार छोटे वाहनों को दो तरफा भेजने का ट्रायल किया गया, लेकिन यह सफल नहीं रहा। लोडेड ट्रकों और वोल्वो बसों को इस सड़क को पार करने में 30 से 50 मिनट का समय लग रहा है। मंडी की तरफ पंडोह और कुल्लू की तरफ कैंची मोड़ पर यातायात रोका जाता है। चार वायरलेस स्टेशनों के साथ 22 पुलिस कर्मी रात दिन इस लिंक रोड पर व्यवस्था संभालने में जुटे हैं।

दोनों तरफ प्रतीक्षा समय 15 से 90 मिनट है। अगर 29 सितंबर 2023 की बात करें तो दोनों दिशाओं से 9563 वाहन गुजरे। जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था नवंबर/दिसंबर 2023 तक लागू रहने की संभावना है, तभी तक मुख्य एनएच बहाल होने की संभावना है।

हिमाचल : धर्मशाला के डॉ मलकीयत सिंह को NSS अवॉर्ड, राष्ट्रपति ने किया प्रदान

वहीं, झलोगी सुरंग संख्या 13 के मुहाने और मंडी-पंडोह के बीच 6 मील पर भूस्खलन और वाहनों से पत्थर टकराने का खतरा है। इसलिए यात्री सूर्यास्त और सूर्योदय के बीच इन प्वाइंट को पार न करें। सभी कारों, जीप और अन्य हल्के वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे कमांद/कटौला के रास्ते कुल्लू-मंडी रोड का अनुसरण करें।

हिमाचल : 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के साथ उनके टीचर भी होंगे सम्मानित

 

एनएच 21 मंडी से पंडोह पर 6 मील पर बड़ी संख्या में खतरनाक चट्टानें लटकी है। इसके चलते एनएचएआई ने रोजाना मरम्मत और रखरखाव का काम करने का फैसला लिया है। एनएच के इस हिस्से में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे और शाम 4 बजे से साढ़े पांच बजे तक डेढ़ घंटे के लिए मार्ग को बंद किया जा रहा है।

इस दौरान कुल्लू से मंडी/सुंदरनगर वाया पंडोह-गोहर और कमांद-कटौला सड़क केवल हल्के वाहनों के लिए खुली रहेगी। बता दें कि मंडी से कुल्लू वाया कमांद-कटौला-बजौरा सड़क दोनों दिशाओं के लिए एलएमवी हल्के वाहनों और केवल 32 सीटर तक रूट बसों के लिए खुली है। अन्य भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

मंडी : नाबालिग को गंदी गालियां देने और अश्लील इशारे करने के दोषी को कठोर कारावास

 

 

ज्वालाजी मंदिर में दर्शन कर नैना देवी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर पलटी

 

दिल्ली से सीधे मनाली पहुंचेगी HRTC वोल्वो बस : ढाई माह बाद फिर शुरू हुई सेवा

कांगड़ा : श्री चामुंडा मंदिर में पहले नवरात्र से शुरू होगी प्राकृतिक फूलों की बिक्री

पितृपक्ष 2023 शुरू : श्राद्ध के दौरान ध्यान रखें कुछ बातें, क्या करें-क्या न करें जानें

मंडी में फर्जी CBI अधिकारी पकड़ा, लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी

हिमाचल में ड्राइंग मास्टर और शारीरिक शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट

हिमाचल : अपनी जमीन पर लगाएं सौर ऊर्जा परियोजना, सरकार खरीदेगी बिजली

शिमला और कुल्लू से अमृतसर के लिए होंगी उड़ानें, जानें टाइम और किराया

 

हिमाचल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 1182 पद खाली, 1113 पदों को भरने की तैयारी

हमीरपुर : टौणी देवी में भरे जा रहे आंगनबाड़ी के 15 पद, ऐसे करें आवेदन
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *