Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला में बड़ा हादसा : ठियोग-छैला सड़क पर पलटा सेब से भरा ट्रक, दो की गई जान

शिमला। जिला शिमला में ठियोग-छैला सड़क पर मंगलवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर सेब से भरे एक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई और बीच सड़क पर पलट गया। ट्रक की चपेट में तीन गाड़ियां आई हैं।

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास कल से चार घंटे रहेगा बंद

इनमें से एक गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। ट्रक की चपेट में आई एक ऑल्टो कार में सवार मोहन लाल नेगी (52) पुत्र बहादुर सिंह और उनकी पत्नी आशा नेगी (43) निवासी सैंज, डाकघर पंद्रानु, तहसील जुब्बल, शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।

शवों को ठियोग अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य गाड़ियों में सवार तीन लोग बाल बाल बचे। ट्रक चालक भी सुरक्षित है।

हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस समय ये हादसा हुआ वहां पर पुलिस भी मौजूद थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ज्वालाजी : बस्ती कोहाला में ट्रक ने पैदल चल रहे दुकानदार को मारी टक्कर,गई जान

 

जानकारी के अनुसार नारकंडा से ट्राला सेब लेकर राजगढ़-सोलन होते हुए हिमाचल से बाहर की मंडी को जा रहा था। चालक गलती से छैला कैंची से सैंज-राजगढ़ के बजाय छैला बाजार की ओर चला गया और वह छैला बाजार पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया। बेकाबू ट्राला सड़क पर पलट गया।

ग्रेजुएट व MBA पास युवाओं को रोजगार : मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के भरे जाएंगे पद

ट्राले की चपेट में कुल तीन गाड़ियां आईं। दो गाड़ियों को ट्राले की टक्कर से काफी नुकसान हुआ है, जबकि तीसरी गाड़ी नंबर HP 30 0661 इसके नीचे दब गई। इसे जेसीबी और एलएनटी की मदद से ट्राले के नीचे से निकाला गया और इससे पति और पत्नी के शव बरामद किए गए। ठियोग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीएम सुक्खू एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे क्यारी बाजार, नुकसान का लिया जायजा 

यह हादसा लाइव रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस की अब तक जांच के अनुसार यह हादसा ट्राले की ब्रेक फेल होने से हुआ है। घटना स्थल पर कई सेब व्यापारी भी मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे और पुलिस जवान भी मौके पर तैनात थे। इस दौरान ट्राला गाड़ियों को रोंदते हुए आगे बढ़ गया।

 

चंडीगढ़-शिमला NH-5 सात दिन बाद हल्के वाहनों के लिए बहाल

हिमाचल : NEET और JEE पास करने वाले सरकारी स्कूल के छात्र होंगे सम्मानित

 

धर्मशाला : फूड प्वाइजनिंग या कुछ और, पैथोलॉजी और विसरा रिपोर्ट करेगी क्लियर

 

HPBose : एकलव्य मॉडल रेसिडेंटल स्कूल में छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित 

 

 

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 18 हजार तक मिलेगा वेतन

 

HRTC बस चालक-परिचालक मारपीट मामले में एक धरा, अस्पताल में मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ