Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Una State News

HRTC बस चालक-परिचालक मारपीट मामले में एक धरा, अस्पताल में मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम

थार में आए, गलत साइड से आकर बस को मार दी टक्कर

ऊना। श्री आनंदपुर साहिब के अगमपुर चौक पर हरिद्वार से धर्मशाला आ रही HRTC की बस के चालक और परिचालक के साथ मारपीट मामले में पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि श्री आनंदपुर साहिब में कुछ लोगों ने चालक और परिचालक के साथ दुर्व्यवहार किया और फिर मारपीट की। ड्राइवर और कंडक्टर को श्री आनंदपुर साहब के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

धर्मशाला : फूड प्वाइजनिंग या कुछ और, पैथोलॉजी और विसरा रिपोर्ट करेगी क्लियर

 

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अस्पताल पहुंचकर चालक अशोक कुमार व परिचालक विजय कुमार से पूरी घटना की जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें हर सुविधा प्रदान की जाएगी।

दरअसल, सोमवार शाम मुकेश अग्निहोत्री दिल्ली जा रहे थे उन्हें जैसे ही घटना का पता चला तो तुरंत काफिला रोककर अस्पताल पहुंचे और चालक व परिचालक से मिले। उनकी हर संभव मदद और इलाज में हर सुविधा देने के निर्देश दिए।

कुल्लू : कबाड़ इकट्ठा करते हुए ब्यास नदी में बहे युवक का शव मिला

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने निर्देश दिए कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए, मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि HRTC चालक-परिचालक की सुरक्षा हमारा जिम्मा है।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में परिवहन निगम की बस से चलती हैं, ऐसे में उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार मारपीट सहन नहीं की जा सकती, हम अपने हर कर्मचारी के साथ हैं। मुकेश अग्निहोत्री के निर्देश के बाद पंजाब पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

कांगड़ा जिला में भरे जाएंगे JBT के ये पद, काउंसलिंग की तिथि तय

 

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चालक-परिचालक की सुरक्षा हमारा जिम्मा है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की यह संपत्ति हैं। उन्होंने कहा कि दिन-रात यह लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की बस की भी सुरक्षा की जाएगी। उन्होंने पंजाब पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने की सराहना की।

हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री हरीश कुमार पराशर ने बताया कि 6 अगस्त (रविवार) की रात को हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो की बस के चालक व परिचालक के साथ पंजाब में एक थार गाड़ी में सवार कुछ स्थानीय लोगों ने नशे की हालत में मारपीट की।

धर्मशाला : चोरी के मामलों में 6 गिरफ्तार-जम्मू, गुजरात, दिल्ली निवासी भी शामिल

 

इससे चालक और परिचालक को गंभीर चोटे आईं और चालक की हालत तो गंभीर बताई जा रही है। बस में बैठे यात्रियों का कहना है कि पंजाब के कुछ स्थानीय लोग एक थार गाड़ी में आ रहे थे और नशे की हालत में उन्होंने पहले अपनी गाड़ी गलत साइड बस से टकरा दी और उसके बाद उन्होंने बस के चालक को स्टार्ट गाड़ी से ही बाहर खींच दिया और बहुत मारा।

बस के चालक को बाहर खींचने से बस में बैठे हुए यात्रियों ने भी अपनी जान मुश्किल से बचाई नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। यात्रियों का कहना है कि बस के चालक की कोई गलती नहीं थी, लेकिन फिर भी उसे बहुत मारा गया। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने पंजाब व हिमाचल सरकार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

जयराम बोले- नुकसान का आकलन कैसे करें अधिकारी, वाहन तक नहीं दे रही सरकार

 

 

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 18 हजार तक मिलेगा वेतन

 

Breaking : पुली क्षतिग्रस्त होने से शिमला-मटौर नेशनल हाईवे बंद, ट्रैफिक डायवर्ट

 

ज्वालामुखी: अचानक गिरी गौशाला, जेठानी की गई जान, सास और देवरानी घायल

 

चंबा : खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, प्रीणा पंचायत के युवा प्रधान सहित दो की गई जान

 

 

शिमला में अभिनंदन समारोह : हाटी समुदाय के लोगों ने जयराम ठाकुर का किया जोरदार स्वागत

 

 

शिमला में जुटे आउटसोर्स कर्मी, शोषण रोकने के लिए तैयार होगी रणनीति 

 

डाक विभाग की ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता : 50 हजार तक नकद इनाम

 

 

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में 8वीं कक्षा में दाखिले के लिए करें आवेदन

 

 

हिमाचल में अब वाहनों का प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाना हुआ महंगा, कितनी बढ़ी फीस पढ़ें डिटेल
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *