Categories
Kangra State News

सकोह रेंज में फायरिंग अभ्यास 27 अप्रैल से, संबंधित पंचायतें दें ध्यान

कोई भी व्यक्ति व मवेशी फायरिंग रेंज की तरफ न जाए

धर्मशाला। द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह की बट्ट रेंज में 185 बटालियन सीमा सुरक्षा बल, माहौल, भोई जिला कांगड़ा के जवानों का वार्षिक फायरिंग अभ्यास 27 अप्रैल 29 अप्रैल, 2023 तक होगा। फायरिंग अभ्यास प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जा रहा है।

हिमाचल मौसम अपडेट: बारिश, तेज हवाएं चलने व बिजली गिरने की चेतावनी

यह जानकारी देते हुए समादेशक, द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी, सकोह, जिला कांगड़ा ने संबंधित ग्राम पंचायतों से अनुरोध किया कि पंचायत के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस बारे सूचित करें कि कोई भी व्यक्ति व मवेशी फायरिंग अभ्यास के समय के दौरान फायरिंग रेंज की तरफ न जाए, ताकि हर प्रकार से जान व माल की पूर्णतया रक्षा की जा सके।

हिमाचल: दरवाजा खुलने पर HRTC बस से गिरी युवती, गई जान

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें