Categories
TRENDING NEWS Politics Top News Himachal Latest Mandi State News

हिमाचल को PMGSY के तहत मिले 3 हजार करोड़, विक्रमादित्य ने जताया आभार

तत्तापानी में लोहड़ी मकर संक्रांति मेले का किया समापन

 मंडी। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत प्रदेश को तीन हजार करोड़ रुपए का पैकेज मिला है, जिसके लिए हम केंद्रीय लोक निर्माण मंत्री व केंद्र सरकार के आभारी हैं।

तत्तापानी में लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह बनाने की लोगों की मांग पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि इस मांग को कैबिनेट में ले जाकर स्वीकृति के उपरांत पूरा किया जाएगा, ताकि यहां आने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। यह बात विक्रमादित्य सिंह ने तत्तापानी में जिला स्तरीय लोहड़ी मकर संक्रांति मेले के समापन अवसर पर कही।

ऊना और धौलाकुआं में सर्दी का टूटा रिकॉर्ड, भीषण ठंड ने ढाया सितम 

शिमला और मंडी जिला की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में मनाया जाने वाला दो दिवसीय जिला स्तरीय लोहड़ी मकर संक्रांति मेला रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर सैकड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। समापन समारोह के मुख्यातिथि पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह रहे। उनके साथ मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा के दौरान करोड़ों रुपए का नुकसान पीडब्ल्यूडी को हुआ है। लगभग 1600 सड़कें बंद हुई थीं, जिन्हें रिकॉर्ड समय में खोलकर किसान, बागवानों व आम जनता को राहत पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रदेश भर में 12 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, लेकिन केंद्र सरकार से कोई बड़ा आर्थिक पैकेज आपदा के समय में नहीं मिल पाया।

धर्मशाला में एशिया का पहला और विश्व का सबसे ऊंचा लुंगडू, पढ़ें खबर

 

प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। आने वाले समय में पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागों में हजारों पद भरने की प्रक्रिया राज्य सरकार ने शुरू की है, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के युवाओं को मिलेगा।

उन्होंने कहा प्रदेश के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का विशेष योगदान रहा है। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।  इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष व एसडीएम करसोग नरेंद्र सिंह ने मुख्यतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, जबकि सांसद प्रतिभा सिंह को ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हरिओम शर्मा व पूर्व प्रत्याशी महेश राज ने शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

शिमला में हादसा : खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र की गई जान, बहू व पोता-पोती घायल

हिमाचल में वाहन स्क्रैप सेंटर के लिए करें आवेदन, यह है लास्ट डेट

हिमाचल में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट : HPPSC लेगा लिखित परीक्षा

हिमाचल : सीमेंट के दाम बढ़ने से लोगों पर पड़ेगी दोहरी मार, ऐसा न करे सरकार

कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों पर हो रही भर्ती, इंटरव्यू के लिए पहुंचें

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू
हरोली से शिमला वाया एम्स बिलासपुर नई HRTC बस शुरू- ये होगी टाइमिंग और किराया

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी न होने की क्या है वजह, क्यों पड़ी रही इतनी धुंध-जानें
हिमाचल : पहली कक्षा में दाखिले की आयु में मिलेगी छूट- लिया फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी
हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला

कांगड़ा : इन स्थानों पर होगा उचित मूल्य की दुकानों का आवंटन, ऑनलाइन करें आवेदन
Himachal में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल : PMGSY तीसरे चरण में 2,800 करोड़ रुपए मंजूर, 2,400 किमी सड़कों होंगे खर्च

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी जानकारी

धर्मशाला। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत करने पर जोर दे रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तीसरे चरण में हिमाचल को केंद्र से 2,800 करोड़ की स्वीकृति मिली है। यह धनराशि हिमाचल के दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों में 2,400 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत तथा रखरखाव पर खर्ची जाएगी। इसके अंतर्गत जिला कांगड़ा के दो मंडलों में 647 करोड़ की लागत से 500 किमी ग्रामीण सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री ने यह जानकारी सोमवार को धर्मशाला के होटल धौलाधार में प्रेस वार्ता में दी।

महाराजा संसार चंद कटोच के नाम पर हो कांगड़ा हवाई अड्डे का नामकरण-मिला समर्थन

 

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के कांगड़ा जोन के अंतर्गत इस साल कुल 315 करोड़ के कार्य किए जाएंगे, जिसमें से 178 करोड़ के कार्य शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कांगड़ा मंडल में 120 किमी वाहन योग्य सड़क, 173 किमी नालियां और पुल्लियां, 166 किमी टारिंग और 6 ब्रिज इसके तहत बनाएं जाएंगे।

कांगड़ा के दौरे पर आ रहे सीएम सुखविंदर सुक्खू-जानिए पूरी डिटेल

 

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति सुधारने पर फोकस कर रही है। वे जल्द ही जिला कांगड़ा में ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक दौरा करेंगे। इस दौरान वह गांव-गांव जाकर लोक निर्माण विभाग संबंधित कार्यों का निरीक्षण करेंगे और जनसमस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उनके साथ रहेंगे।

हिमाचल में दो दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि, तेज हवाएं चलने का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट

 

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में ज़िला कांगड़ा में उनके विभागों से संबंधित विकास कार्यों को गति दी जाएगी। इसके लिए विभाग के साथ बैठकर पूर्ण योजना बनाई जा रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार का पूरा सहयोग लेगी, ताकि विकास योजनाएं समय पर पूरी की जा सकें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एनएचएआई के पठानकोट-मंडी, शिमला-मटौर, किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग निर्माण के तीन बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं।

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती: 28 के बाद जारी होंगे दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड

 

उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवेज़ के निर्माण में प्रदेश सरकार कि ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। जिला कांगड़ा में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने की दिशा में भी सरकार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि जिले में रैत, पालमपुर और जयसिंहपुर में खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। वहीं नूरपुर में एथलेटिक ट्रैक और प्री-फैब्रिकेटेड स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि टांडा खोली में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।

Big Breaking : अग्निवीर भर्ती 2023 ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट आउट

 

विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा और खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा देने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान तैयार लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों को सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स मिनिस्टर रिलीफ फंड नाम से कॉर्पस फंड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसका उपयोग खिलाड़ियों को बड़े इवेंट्स खेलने के लिये सहायता उपलब्ध करवाने के लिए किया जाएगा।

हिमाचल जॉब : रेलवे गेटकीपर के भरे जाएंगे 300 पद, हमीरपुर में होगी भर्ती रैली

 

इस देश ने मोदी के स्वागत को तोड़ डाली परंपरा, पीएम ने छुए पैर

उत्तराखंड में बिना नशे वाले भांग के पौधे की होती है खेती, कुल्लू में भी पाया जाता

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ