Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

लाहौल में पटरी पर लौटने लगा जीवन, ये मार्ग बहाल-पर्यटकों की आमद बढ़ी

मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग दारचा तक खुला

केलंग। बर्फबारी के चलते बंद अटल टनल रोहतांग-सिस्सु सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। सड़क मार्ग के खुलने से पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक स्थानीय 4 बाई 4 वाहनों तथा टाटा सूमो ((जंजीरों के साथ) के लिए खुला है। दारच-शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है।

WHATSAPP लाया नया फीचर, इन यूजर्स की लगी लॉटरी-जानिए डिटेल

पांगी-किलाड़ राजमार्ग (SH-26) रोहली तक स्थानीय 4 बाई 4 वाहनों के लिए खुला है। रोहली के पास हिमस्खलन होने के कारण पांगी की ओर सड़क बंद है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बंद है तथा सुमदो से लोसर 4 बाई 4 वाहनों के लिए खुला है। लाहौल स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी है की बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा से बचें।

कांस्टेबल, राइफलमैन, सिपाही के पदों को ली परीक्षा की ANSWER KEY जारी

बता दें कि पिछले दिनों हुई बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग से होकर मनाली-केलांग जाने वाली सड़क अवरूद्ध हो गई थी, लेकिन BRO ने बर्फ हटाकर सड़क मार्ग खोल दिया है। जो मार्ग बंद हैं, उन्हें भी बहाल करने का प्रयास जारी है।

हिमाचल में सेब कार्टन बॉक्स पर कम हो GST-वाहन खरीद का मुद्दा भी उठाया

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें