Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Sirmaur

सिरमौर : होनहार बेटी का जोरदार स्वागत, नेहरटी भगोट की पहली असिस्टेंट प्रोफेसर बनी

बेटी की उपलब्धि से माता-पिता गौरवान्वित

राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ विकास खंड के पझौता क्षेत्र की पंचायत नेहरटी भगोट के गांव तीर गनोह में असिस्टेंट प्रोफेसर (कैमिस्ट्री) बनीं कविता चौहान का धूमधाम से स्वागत किया गया।

जबर सिंह व पुष्पा देवी की पुत्री कविता चौहान ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को जब कविता अब गांव पहुंचीं तो पूरा गांव उनके स्वागत के लिए वहां पर मौजूद रहा। फूल मालाओं के साथ कविता का स्वागत किया गया।

हिमाचल के बागवानों की बल्ले-बल्ले, विदेशी सेब की टेंशन खत्म, केंद्र का बड़ा फैसला

पूरी पंचायत में जश्न का माहौल है क्योंकि पंचायत में कविता पहली लड़की है जिसने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कविता चौहान की प्रारंभिक शिक्षा उलख कतोगा व हाई स्कूल सनौरा से हुई है। 12वीं उन्होंने राजगढ़ स्कूल से की और बीएससी डिग्री सोलन कॉलेज से की।

कविता ने एमएससी (केमिस्ट्री) एचपीयू से की है और वर्तमान में वह केमिस्ट्री में ही पीएचडी कर रही हैं। कविता चौहान के पिता जबर सिंह खेती-बाड़ी करते हैं व माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं। बेटी की उपलब्धि से माता-पिता गौरवान्वित हैं। इस उपलब्धि से परिवार सहित गांव, पंचायत व पझौता क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।

कांगड़ा : दो बाइक की टक्कर में भाई ने तोड़ा दम, बहन घायल

बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 29 अप्रैल, 2022 को कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर (केमिस्ट्री) के 37 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। पहली दिसंबर 2022 को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया गया था। इसका रिजल्ट 12 अप्रैल को घोषित किया गया था।

इसमें कविता सहित 108 अभ्यर्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चयनित किया गया था। 26 अप्रैल से पहली मई तक पर्सनैलिटी टेस्ट आयोजित किया गया। इसका आयोग ने बुधवार (3 मई) को रिजल्ट घोषित किया। इसमें आयोग ने कविता चौहान सहित 30 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की है। अब विभाग की तरफ से नियुक्ति पत्र जारी होंगे।

हिमाचल JBT भर्ती में बीएड मान्य, संघ बोला-बंद क्यों नहीं कर देते ट्रेनिंग

Breaking : CUET PG के लिए फिर खुली रजिस्ट्रेशन विंडो, करें आवेदन

हिमाचल में अलग ही रंग दिखा रहा मौसम, मई में भी गर्म कपड़ों से नहीं छूट रहा पीछा

चिंतपूर्णी से दिल्ली दौड़ी नई HRTC वोल्वो, यह होगी टाइमिंग और किराया-जानें 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें