Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

पालमपुर : बिना अनुमति के पोस्टर और होर्डिंग्स लगाने पर पुलिस में शिकायत

चिन्हित स्थानों पर ही अनुमति से लगाए जा सकते हैं

पालमपुर। नगर निगम क्षेत्र पालमपुर में नियमों के विरुद्ध हार्डिंग्स तथा पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम पालमपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। निगम आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि नगर निगम ने हाल ही में कुछ रेन शेल्टरों तथा गजीबो को सुंदर बनाने के लिए वॉल पेंटिंग करवाई थी। कुछ निजी कंपनियों इसकी परवाह किए बिना इन पेंटिंग्स पर ही पोस्टर चिपकाने के साथ होर्डिंग्स लगा दिए हैं।

सिरमौर : गोवंश के बछड़े को काटने के मामले में एक गिरफ्तार, हिंदू संगठनों का हल्ला

 

उन्होंने बताया कि डिफेसमेंट को लेकर पालमपुर नगर निगम के दायरे में पहले से ही नियम लागू है तथा बिना नगर निगम की अनुमति के इस प्रकार से पोस्टर चिपकाना तथा होर्डिंग्स आदि लगाना इन नियमों के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार चिन्हित स्थानों पर ही नगर निगम की अनुमति से ही पोस्टर एवं होर्डिंग आदि लगाए जा सकते हैं।

कालका-शिमला NH पर दत्यार में पहाड़ी से गिरे पत्थर, बाल-बाल बची कार

 

उन्होंने कहा कि सीताराम पार्क में बने गजीबों में नियमों की उल्लंघना कर होर्डिंग तथा पोस्टर में लगा दिए गए। उन्होंने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आते ही पुलिस को लिखित शिकायत कर कोताही बरतने वाले व्यवसायिक कंपनियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आग्रह किया है।

कुल्लू : श्रीखंड महादेव यात्रा शुरू, 50 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, डीसी ने दिखाई हरी झंडी

नगर निगम आयुक्त आशीष शर्मा ने कहा कि नगर निगम ने पालमपुर के सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत रेन शेल्टर तथा गजीबो में पेंटिंग करवाई गई है। उन्होंने बताया कि बिना नगर निगम की अनुमति के इन पेंटिंग पर ही पोस्टर चिपकाने और होर्डिंग भी टांगने की शिकायत पुलिस में की गई है।

चंबा में आधी रात को डोली धरती, 8 घंटे बाद किन्नौर जिला में आया भूकंप

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ