Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career State News

CISF में नौकरी, भरे जाएंगे 787 पद : 10वीं और ITI पास करें आवेदन

आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, 20 दिसंबर लास्ट डेट

नई दिल्ली। सीआईएसएफ (CISF) में नौकरी करने के इच्छुक युवक और युवतियों के लिए अच्छी खबर है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स कांस्टेबल/ट्रेड्समैन के अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसकी नोटिफिकेशन जारी हो गई है।

PNB सहित इन बैंकों में जॉब, जल्द करें आवेदन-हिमाचल में यहां होगी परीक्षा

21 नवंबर यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 है। सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इसमें महिला व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न ट्रेड्स में 787 खाली पद भरे जाएंगे।

वायु सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए करें ऑनलाइन पंजीकरण, यह लास्ट डेट

कांस्टेबल कुक के 304, कांस्टेबल मोची के 6, कांस्टेबल टेलर के 27, कांस्टेबल बार्बर के 102, धोबी-मैन के 118, स्वीपर के 199, पेंटर का 01, मेसन के 12, प्लंबर के 04, माली के 03 और वेल्डर के 03 पद हैं। बैकलॉग वैकेंसी के तहत 08 पद भरे जाएंगे। इसमें नाई के सात और मोची का 01 पद है।

रोजगार चाहिए तो 23 को पहुंचें शाहपुर, 200 पदों के लिए होगा साक्षात्कार

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु 18 और 23 वर्ष साल होनी जरूरी है। आरक्षित वर्ग के लिए नियमों अनुसार छूट होगी।

 

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा। सभी आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क की छूट होगी। चयन तीन चरणों की परीक्षा के आधार पर होगा।

 

पहले चरण की बात करें तो फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होगा। फिर फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट होगा। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा आयोजित होगी। वहीं तीसरा चरण मेडिकल टेस्ट का होगा।

 

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा। यह पे लेवल-3 के तहत मिलेगा।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/eng_19113_7_2223b-1.pdf” title=”eng_19113_7_2223b (1)”]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें