Categories
Top News KHAS KHABAR Technology State News

WhatsApp ने बंद किए 65 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट, ये है वजह

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने 65 लाख भारतीय यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। व्हाट्सएप ने भारत में 6.5 मिलियन (यानी 65 लाख) से अधिक अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है।

मई में कुल प्रतिबंधित अकाउंट्स में से 2.42 मिलियन को देश से कोई भी यूजर्स रिपोर्ट प्राप्त होने से पहले ही सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया था। यह कार्रवाई नए आईटी नियम 2021 के अनुसार की गई है।

कांगड़ा-धर्मशाला में बारिश : मटौर-घुरक्कड़ी चौक पर सड़कें बनीं तालाब

 

रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल तक भारत में 500 मिलियन से अधिक यूजर्स बेस वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने 7.4 मिलियन से अधिक प्रतिबंधित अकाउंट्स की एक महत्वपूर्ण लिस्ट बनाई थी।

मई में, प्लेटफार्म को “बैन अपील” सहित शिकायतों से संबंधित 3,912 रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं और उनमें से 297 मामलों का समाधान किया गया और उचित कार्रवाई की गई। व्हाट्सएप ने इन अकाउंट्स को नए आईटी नियम के तहत यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बैन किया है।

हिमाचल में आज से रफ्तार पकड़ेगा सुस्त पड़ा मानसून, तीन दिन का येलो अलर्ट

 

बता दें कि आईटी अधिनियम 2021 के तहत हर महीने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी मंत्रालय में एक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पेश करनी होती है।

कंपनी के अनुसार, यूजर्स सुरक्षा पर यह रिपोर्ट प्राप्त यूजर्स शिकायतों, व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई और उनके प्लेटफॉर्म पर दुर्व्यवहार करने के लिए प्लेटफार्म द्वारा लागू किए गए एक्टिव उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करती है।

हिमाचल में बैंक क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती, भरे जाएंगे 81 पद

 

WhatsApp ने कहा कि हम सभी शिकायतों पर कदम उठाते हैं, बशर्ते वह पिछली शिकायत की नकल न हो। शिकायत के आधार पर किसी अकाउंट पर रोक लगाई जाती है या पहले बैन किए जा चुके अकाउंट को बहाल किया जाता है।

नए आईटी नियम के मुताबिक, 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट जारी करनी होती है। इस रिपोर्ट में उन्हें मिली शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का ब्योरा देना होता है।

 

जुलाई माह में आ रहे हैं ये व्रत व त्योहार, एक बार देख लीजिए लिस्ट

 

हिमाचल में 9 तहसीलदार बदले, एक को नई तैनाती-अधिसूचना जारी 

 

Video Story : विधायक जनक राज ने उठाया सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का मुद्दा

शिमला की वादियों में बॉडी बनाते सोनू सूद, शेयर किया वर्कआउट वीडियो

धर्मशाला : खुद को IPS अधिकारी बताकर युवक से ठग लिए 85 हजार रुपए

सोलन : बैचवाइज भरे जाएंगे शास्त्री व भाषा अध्यापक के 5 पद- इस दिन काउंसलिंग 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ