Categories
Education TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

HPBose : 10वीं, 12वीं टर्म-2 परीक्षा को प्रवेश पत्र जमा करवाने की तिथि बढ़ी

अब 31 दिसंबर तक लेट फीस सहित कर सकते हैं आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने मार्च 2023 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक और जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-2 परीक्षा और कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय ( डिप्लोमा होल्डर सहित), अंग्रेजी, श्रेणी सुधार के लिए प्रवेश पत्र जमा करवाने की तिथि बढ़ा दी है।
अब अभ्यर्थी संबंधित स्कूल के माध्यम से 31 दिसंबर तक लेट फीस सहित प्रवेश पत्र ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।
मुख्यमंत्री की NPS कर्मियों से बैठक, ढोल नगाड़ों की हो गई तैयारी
10वीं टर्म 2 फुल सब्जेक्ट के लिए 31 दिसंबर तक लेट फीस 100 रुपए सहित आवेदन कर सकते हैं। 12वीं टर्म 2 फुल सब्जेक्ट के लिए भी 31 दिसंबर तक 100 रुपए लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकता है। 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट और अंग्रेजी के लिए 31 दिसंबर तक एक हजार लेट फीस सहित आवेदन किए जा सकते हैं।
10वीं और 12वीं एक अतिरिक्त विषय के लिए, 12वीं डिप्लोमा होल्डर रीअपीयर और 10वीं व 12वीं श्रेणी सुधार (एक और अधिक विषय), अतिरिक्त विषय (दो और अधिक विषय) के लिए भी 31 दिसंबर तक एक हजार लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकते हैं। उक्त निर्धारित तिथियों के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/hpbose.pdf”]
Categories
Top News National News KHAS KHABAR State News

CBSE: 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट-जानिए

बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा /प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा 2 जनवरी से शुरू होंगी।
साथ ही 14 फरवरी तक परीक्षाओं की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसी तरह अंक/इंटरनल ग्रेड अपलोड करने की प्रक्रिया भी 2 जनवरी से शुरू होंगे और 14 फरवरी तक पूरी की जाएगी।
हिमाचल पेपर लीक केस : सरकार के एक्शन से अभ्यर्थी खुश, लगाई यह गुहार
CBSE ने सभी स्कूलों को संबंधित विषय में स्कूल में पंजीकृत छात्रों की संख्या के आधार पर एक योजना तैयार करने और सभी छात्रों को समय पर सूचित करने के लिए कहा है, ताकि सभी छात्र प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो सकें। सभी छात्रों को सूचित करें कि उन्हें केवल ऊपर दिए गए कार्यक्रम के दौरान प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता है।
परीक्षा के दिन किसी कारण से अनुपस्थित रहने वाले छात्र की प्रायोगिक परीक्षा भी निर्धारित तिथियों के भीतर पुन: निर्धारित की जाएगी। बोर्ड द्वारा निर्धारित समय से परे विशेष अनुमति के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/CBSE-1.pdf” title=”CBSE”]
यदि कोई छात्र सत्र 2022- 23 की प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो छात्र को ऑनलाइन प्रणाली में अनुपस्थित चिन्हित किया जाएगा। यदि कोई छात्र किसी कारण से परीक्षा के दिन अनुपस्थित रहता है और उसकी प्रायोगिक परीक्षा किसी अन्य तिथि को आयोजित की जानी है, तो उसे अनुपस्थित के बजाय पुन: निर्धारित के रूप में चिन्हित किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान पुन: अनुसूचित के रूप में चिह्नित छात्रों के संबंध में स्कूल को व्यावहारिक परीक्षा फिर से आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें