Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में सस्ता हुआ हवाई सफर, किराए में बड़ी कटौती-पढ़ें खबर

अब 3,568 रुपए लेगी टिकट

शिमला। हिमाचल में घूमने और बर्फ का दीदार करने आने वाले पर्यटकों के साथ घरेलू यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटन स्थलों की हवाई यात्रा सस्ती हो गई है। शिमला से कुल्लू व धर्मशाला के बीच उड़ने वाले जहाजों का किराया 1,575 रुपये तक कम करके 3,563 रुपए तक किया गया है। एलायंस एयर ने राज्य के पर्यटन स्थलों की हवाई सेवाओं में प्रति सीट व प्रति उड़ान किराया कम करके सभी यात्रियों को नए साल का तोहफा दिया है। हवाई यात्री प्रति सीट अब आने जाने पर 3,563 रुपये देकर शिमला से धर्मशाला और शिमला से कुल्लू पहुंच सकेंगे। इससे पहले किराया 5,138 रुपए था।

राहुल बोले-सुखविंदर सुक्खू जमीन से जुड़े कार्यकर्ता, आम लोगों की सुनते हैं आवाज

हिमाचल पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि एलायंस एयर की शिमला से धर्मशाला और कुल्लू के लिए सप्ताह में 3-3 उड़ानें हैं। कोरोना काल से लेकर बंद हवाई सेवाओं को अभी 9 दिसंबर से ही शुरू किया गया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता में ही यह उड़ानें परमिशन लेकर आरंभ की गईं। उन्होंने बताया कि शिमला से दिल्ली तक की उड़ान यात्रियों से भरकर पहुंच रही हैं, जबकि प्रदेश के अंदर 50 फीसदी के साथ ही उड़ानें हैं। इसलिए किराया कम किया गया है। किराया कम होने से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी सुविधा का फायदा उठाएंगे।

हिमाचल में पर्यटन कारोबार पर संकट, कारोबारियों को नई सरकार से उम्मीदें

बता दें कि हिमाचल में शिमला से धर्मशाला के लिए सुबह 7:40 पर जहाज उड़ान भरता है। यह कांगड़ा एयरपोर्ट पर 8:30 बजे पहुंचता है। कांगड़ा से सुबह 8:50 बजे उड़ान होती है, जो 9:40 पर शिमला पहुंचती है. शिमला से कुल्लू के लिए उड़ान सुबह 7:40 पर शुरू होकर 8:30 बजे कुल्लू पहुंचती है. इसी रूट पर कुल्लू से शिमला के लिए सुबह 8:50 पर जहाज उड़ता है और 9:40 बजे शिमला पहुंचता है. हिमाचल में हवाई यात्रा का किराया कम करने से जहाज कंपनी को जो नुकसान होगा, वह घाटा राज्य सरकार वहन करेगी।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में क्या अंतर-जानिए

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें