Categories
Himachal Latest Kangra

राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर में भाषण प्रतियोगिता, देहरी के उदय अव्वल

ऋषि महाजन/नूरपुर। राज्य कर एवं आबकारी विभाग राजस्व जिला नूरपुर एवं राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर के संयुक्त तत्वावधान में “वस्तु एवं सेवा कर के भारतीय अर्थव्यवस्था, राजनीति और समाज पर प्रभाव” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राजस्व जिला के 06 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

राजकीय महाविद्यालय देहरी के उदय प्रताप सिंह पठानिया ने प्रथम, राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के रीतिश राणा द्वितीय व राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के अजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन में उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी टिक्कम ठाकुर मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को क्रमशः 5000, 3000 व 2000 रुपए की नकद पुरस्कार राशि व मोमेंटो प्रदान किए तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए गए।

टिक्कम ठाकुर ने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं जिनसे GST Act के प्रति जागरुकता फैलाई जा सके। उन्होंने राजकीय आर्य डिग्री कॉलेज नूरपुर के प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उनके योगदान के लिए धन्यवाद किया व सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।