Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

बागी पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को शिमला नगर निगम का नोटिस

अवैध निर्माण के मामले में किया जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के बागी पूर्व विधायक पर अब एक्शन की तैयारी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के जिला हमीरपुर के बड़सर विधानसभा से पूर्व विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को नगर निगम की तरफ से अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया है। ऐसे में अब उनके घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।

शिमला में नगर नगर की तरफ से यह नोटिस आईडी लखनपाल के नाम से भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि वह 23 मार्च को व्यक्तिगत तौर पर शिमला में सुनवाई के लिए पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की जा सकती है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, SC पहुंची AAP, रात को सुनवाई की गुहार

बता दें कि शिमला के तारा देवी में इंद्रदत्त लखनपाल का घर है। नोटिस में कहा गया है कि यहां पर अवैध निर्माण किया गया है। मामला साल 2015 का है, जिसमें अब नोटिस दिया गया है। नगर निगम की तरफ से उन्हें 23 मार्च सुबह 10 बजे पेश होने के लिए कहा गया है।

इंद्रदत्त लखनपाल ने नोटिस की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीएम सुक्खू पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि आज हुजूर की ओर से फरमान आया है। 253 का नोटिस दिया है।

कांगड़ा : ललेहड़ में लगी आग, फायर स्टेशन से पहुंची टीम-पाया काबू 

बताओ कि तुम्हारा घर क्यों न तोड़ दिया जाए? मेरा घर तो लोगों के दिलों में है, पर खैर दिल भी तोड़ ही दिए आपने। मैं बहुत समय चुप रहा। बहुत चीजें ऐसी बोल सकता हूं, जो शायद मुख्यमंत्री जी को भीतर तक चुभ जाएं। पार्टी में रहा हूं, बहुत कुछ जानता हूं। मगर कृतघ्न नहीं हूं।

मैंने पहले भी कहा कि मैं कार्यकर्ताओं के दर्द लेकर कई बार मुख्यमंत्री जी से मिला, लेकिन मुझे कहा गया कि “मेरे लोग तो कह रहे हैं कि सरकार बहुत अच्छी चल रही है, सब सुखी हैं। मैंने तब भी कहा था और आज भी कह रहा हूं। आपके लोग आपको भ्रमित करते हैं।

मैक्लोडगंज : कैफे में हुए झगड़े में फगवाड़ा के पर्यटक की गई जान- आया था घूमने

1500 रुपये के फॉर्म हमने भी भरवाए थे। बड़सर की महिलाएं पूछती थीं कि भाई जी कब मिलेंगे पैसे ? नौजवान भी पूछते थे कि कब मिलेंगे रोजगार ? कब निकलेंगे रिजल्ट ? वादे बहुत थे, पर जब जब आपको याद करवाया, तब तब फटकार और आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।

कांगड़ा : जसूर भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़, मौके पर धरा युवक

हिमाचल मौसम अपडेट : दो दिन बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, येलो अलर्ट जारी

अग्निवीर भर्ती : नहीं किया आवेदन तो जल्द करें, हो सकती है दिक्कत

 

प्रतिभा सिंह की बड़ी बात, मंडी में कांग्रेस की हालत नहीं ठीक- इसलिए नाम लिया वापस

लोकसभा चुनाव : कांगड़ा जिला में रैलियों और जनसभा के लिए ग्राउंड चिह्नित

हिमाचल में अब तक लोकसभा का सफर, एक चुनाव में थी 6 सीटें- डिटेल में जानें 

 

 

फॉर्म पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और सीएम सुक्खू के फोटो पर जताई आपत्ति

लोकसभा चुनाव : कांगड़ा में धारा-144, लाठी लेकर चलने पर भी होगी मनाही

 

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24