Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

नादौन में चीफ मिनिस्टर ऑफिस, लोग दे सकते हैं एप्लीकेशन, ले सकते हैं टाइम

बढ़ेरा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने दी जानकारी

 

नादौन। हमीरपुर जिला के नादौन में भी चीफ मिनिस्टर ऑफिस है। नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोग इस ऑफिस में भी अपनी समस्याओं को लेकर लिखित में दे सकते हैं। साथ ही शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से मिलने के लिए भी ऑफिस से टाइम लिया जा सकता है।  यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के बढ़ेरा में जनसभा में दी।

हिमाचल : मेधावी छात्रवृत्ति से न रहें वंचित, समय रहते करवा लें कैटेगरी में शुद्धि 

उन्होंने कहा कि जहां नादौन एसडीएम ऑफिस में वहां हमारा एक चीफ मिनिस्टर का ऑफिस भी है। एसडीएम ऑफिस में चीफ मिनिस्टर ऑफिस का मतलब है कि अगर आपका (लोगों) कोई काम है तो इसको लेकर ऑफिस में एप्लीकेशन दी जा सकती है। आप एप्लीकेशन लिखें, उस पर अपना फोन नंबर और क्या काम है इसके बारे में लिखें।

शिमला में मशाल के साथ स्केटिंग, 5 साल बाद जिमखाना का आयोजन

इसके बाद वो एप्लीकेशन शिमला आती है। उस एप्लीकेशन को वह पढ़ते हैं। पढ़ने के बाद जो भी कार्रवाई करनी होती है, उस पर लिखता हूं। लोगों की समस्याओं का निपटारा करना मेरा दायित्व है। मैं आपका विधायक हूं, मुख्यमंत्री बाहर वालों के लिए हूं। स्टाफ के लोग भी यहां आते रहते हैं, उन्हें भी काम के बारे बताया जा सकता है।

नगरोटा सूरियां से लंज सड़क : संजय गुलेरिया के वीडियो पर विक्रमादित्य सिंह का जवाब-10 करोड़ मंजूर

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि अगर किसी ने शिमला उनसे मिलने के लिए आना हो तो शुक्रवार के दिन आएं। शुक्रवार लोगों से मिलने का दिन होता है, लेकिन आने से पहले नादौन स्थित चीफ मिनिस्टर ऑफिस से मिलने का टाइम जरूर ले लें। टाइम लेने के बाद ही मिलने आना है। नहीं तो शिमला आकर ऐसा होता है कि मुलाकात नहीं होती है। सिक्योरिटी बहुत होती और आपको दरवाजे के बाहर खड़े रहना पड़ता है। इसलिए टाइम लेकर ही आएं।

हिमाचल में बेरोजगार युवक दें ध्यान, 70 बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

कांगड़ा: 21 क्विंटल मक्खन से हुआ मां बज्रेश्वरी की पावन पिंडी का श्रृंगार, घृत मंडल शुरू

हिमाचल : मिड डे मील वर्कर को बड़ी राहत, सरकार ने लिया यह फैसला

Himachal में ATS सुविधा होगी शुरू, फिटनेस में दो बार फेल तो कबाड़ में जाएगी गाड़ी

हिमाचल जेल वार्डर भर्ती : शिमला, मंडी और धर्मशाला में फिटनेस टेस्ट, 17 जनवरी से शुरू

हिमाचल  : एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को लेकर बड़ा फैसला