Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

पूनम नेगी की मुहिम लाने लगी रंग, अवैध वोल्वो के खिलाफ 15 दिन में होगी कार्रवाई

बैठक के दौरान अधिकारियों ने दिया आश्वासन

शिमला। हिमाचल के किन्नौर जिला की बेटी महिला ट्रक ड्राइवर पूनम नेगी की टूरिस्ट परमिट प्राइवेट वोल्वो बसों और अनाधिकृत निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में चलाए जाने की मुहिम रंग लाती दिख रही है।

ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर, आरटीओ शिमला और एसडीएम के साथ बैठक में अवैध वोल्वो पर 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन मिला है। आश्वासन के बाद पूनम नेगी ने भूख हड़ताल स्थगित कर दी है।

हिमाचल में टीजीटी से लेक्चरर प्रमोशन लिस्ट जारी, यहां पढ़ें

बता दें कि पूनम नेगी अवैध टूरिस्ट परमिट प्राइवेट वोल्वो बसों और अनाधिकृत निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में चलाए जाने के खिलाफ पिछले दो दिन से शिमला के शोघी बैरियर पर भूख हड़ताल पर बैठी थीं। पूनम ने शिमला सचिवालय के सामने धरने पर बैठने की भी चेतावनी दी थी। पूनम नेगी पिछले दो साल से अवैध वोल्वो बसों के खिलाफ आवाज उठाती आ रही हैं।

ब्रेकिंग : IAS, HAS, HPS अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग को लेकर ये निर्देश जारी 

उनकी इस मुहिम में देवभूमि हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर यूनियन का भी सहयोग मिला है। गुरुवार को पूनम नेगी और देवभूमि हिमाचल टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों की निदेशक ट्रांसपोर्ट, आरटीओ और एसडीएम के साथ बैठक हुई। बैठक में अवैध वोल्वो और निजी वाहनों के टैक्सी के रूप में प्रयोग होने संबंधित चर्चा हुई, जिसमें अधिकारियों ने 15 दिन के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिमाचल में इन पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 14 लास्ट डेट 

पूनम नेगी और देवभूमि हिमाचल टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर निर्धारित समय में कोई कार्रवाई न हुई तो सचिवालय के बाहर धरने पर बैठेंगे। पूनम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है प्रशासन अपनी बात पर अमल करेगा वरना वह हाईकोर्ट का रुख करने से भी पीछे नहीं हटेंगी।

HRTC चालकों-परिचालकों को दो महीने के अंदर मिलेगा ओवरटाइम और रात्रि भत्ता

कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए धर्मशाला में होगी अग्निवीर भर्ती रैली 

कांगड़ा जिला में जेबीटी के इन पदों के लिए साक्षात्कार 23 मई से

Video : आपात स्थिति में मरीज को ले जाना हो तो चादर और डंडे से ऐसे बनाएं स्ट्रेचर

HAS : प्रवीण कुमार टॉपर, अंशु चंदेल दूसरे, कार्तिकेय तीसरे नंबर पर

हिमाचल में रोजगार (JOBS) से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ