Categories
Top News Himachal Latest Chamba State News

चंबा-जोत सड़क पर मलबे का कब्जा, सफर हुआ खतरनाक- पढ़ें खबर

लोगों ने मलबे को उठाने की मांग
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में चंबा-जोत सड़क मार्ग पर सफर किसी खतरे से कम नहीं है। वैसे ही सड़क मार्ग संवेदनशील मार्गों में शामिल है, उस पर मलबे ने सड़क पर कब्जा कर रखा है। इसके कारण और खतरा पैदा हो गया है।
बता दें कि बरसात में लैंडस्लाइड के चलते मलबा सड़क पर गिरा था। हालांकि, मलबे को हटाकर सड़क तो आवाजाही के लिए सुचारू कर दी थी, लेकिन सड़क किनारे मलबा अभी भी वैसे ही पड़ा है।
ऊना : नियमित आधार पर भरे जाएंगे सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 160 पद
चंबा से खजियार गेट तक की सड़क मलबे के ढेर न उठाए जाने के कारण कई स्थानों पर बेहद तंग हो चुकी है, जिस वजह से राहगीरों को परेशानी हो रही है। कुछ एक स्थानों पर तो बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं, लेकिन मात्र बस निकल जाए उतना रास्ता साफ करके विभाग ने इतिश्री कर ली है।
जिलावासियों संजय कुमार, हरीश शर्मा, नितिन शर्मा, साहिल वशिष्ठ, पवन कुमार और प्रदीप सिंह ने कहा कि इस सड़क पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। फिर भी पर्याप्त मात्रा में क्रैश बैरियर और पैरापिट्स की कमी है।
इसके अलावा सड़क के उक्त भाग के सुधारीकरण की भी आवश्यकता है, क्योंकि मार्ग पर अब ट्रैफिक भी बढ़ चुकी है। सर्दियों में भी 7 या 8 दिन ही मार्ग बंद रह रहा है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से मलबे उठवाने की मांग की है, ताकि राहगीरों को परेशानी न हो।

विक्रमादित्य को उदयपुर फैमिली कोर्ट से झटका : पत्नी को हर माह देने होंगे 4 लाख

हिमाचल बजट : 6 हजार नर्सरी टीचर की होगी भर्ती, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा मौका

हिमाचल बजट : पंचायत प्रतिनिधियों का बढ़ा मानदेय, मनरेगा दिहाड़ी में भी बढ़ोतरी

हिमाचल बजट : वन रक्षकों के 100 पद भरने का ऐलान, विधवाओं के बच्चों को फ्री शिक्षा

हिमाचल बजट : लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर टास्क फोर्स, गौवंश अनुदान में बढ़ोतरी का ऐलान

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह के सामने चक्कर खाकर गिरा मल्टी टास्क वर्कर
Weather Alert : चार दिन भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी 

ITI पास को नौकरी का मौका, इन 400 पदों पर होगी भर्ती
प्रशिक्षु व प्रशिक्षु सुपरवाइजर के 300 पदों पर भर्ती : नादौन में इंटरव्यू

बद्दी में 77 पदों पर होंगे साक्षात्कार : शैक्षणिक योग्यता 12वीं, ITI से लेकर MSc

हिमाचल कैबिनेट : 80 माइनिंग गार्ड की होगी भर्ती, पहली में दाखिले को फैसला
हमीरपुर : प्रशिक्षु और सुपरवाइजर के 300 पदों पर भर्ती, इंटरव्यू 21 को
कांगड़ा में 549 पदों पर होगी भर्ती : 10वीं से ITI पास को नौकरी का मौका
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24