Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Sirmaur State News

सिरमौर : सैंज खड्ड मार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो गंभीर

धाऊ की धार नामक स्थान पर पेश आया हादसा
नाहन। सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां सैंज खड्ड सड़क मार्ग पर कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कार (HP 71-6852) सैंज खड्ड से रोनहाट की तरफ आ रही थी कि अचानक धाऊ की धार नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
इन बेजुबानों का क्या कसूर : भूखे-प्यासे 20 दिन ताले में बंद, देखें वीडियो
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य चलाया। घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए रोनहाट अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो युवकों को गंभीर अवस्था में अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घायलों की पहचान विपिन शर्मा (35) पुत्र जगत राम निवासी गांव कांडों डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) व दलीप सिंह (37) पुत्र जसवा राम निवासी गांव गुआउ डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) के रूप में हुई है।
मृतक व्यक्ति की शिनाख्त जीत सिंह (45) पुत्र दौलत राम निवासी गांव व डाकघर बड़ोल उपतहसील हरिपुरधार (सिरमौर) के रूप में हुई है जो कि बड़ोल पंचायत का पूर्व उप-प्रधान था।
शिलाई के एसडीएम सुरेश कुमार सिंघा ने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 10 हजार रुपए और घायलों के परिजनों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत जारी की गई है।
शिलाई के डीएसपी मनीष चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच भी कर रही है।
हिमाचल केंद्रीय विवि के कुलपति को मिलेगा मालवीय प्रज्ञा सम्मान 2022

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें