Categories
Top News KHAS KHABAR Dharam/Vastu

इस बार मई-जून में नहीं बजेगी शहनाई, अप्रैल के बाद कब है शादी के शुभ मुहूर्त-जानें

खरमास समाप्त होने के बाद फिर से शहनाई गूंजने लगी हैं। लगभग एक महीने खरमास के बाद शादी-विवाह का सिलसिला शुरू हो गया है। अप्रैल के बाद अब सीधे जुलाई में ही शहनाई बजेगी।

वैशाख कृष्ण षष्ठी सोमवार 29 अप्रैल को शुक्र पूर्व में, तो वैशाख कृष्ण द्वादशी सोमवार पांच मई को देवगुरु बृहस्पति पश्चिम में अस्त हो जाएंगे।

पालमपुर वारदात : युवती ने बात करने से किया मना तो युवक खो बैठा आपा- दराटी से अटैक 

 

इससे इस वर्ष मई-जून में शादी विवाह के मुहूर्त नहीं होंगे। बृहस्पति का उदय ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी सोमवार तीन जून को होगा, लेकिन शुक्र अस्त ही रहेंगे।

शुक्रोदय आषाढ़ कृष्ण सप्तमी 28 जून को शाम 5.06 बजे होगा। शुक्र का बालत्व एक जुलाई को समाप्त होगा। उसके बाद नौ जुलाई से लगन-मुहूर्त शुरू होंगे।

हिमाचल : पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश, आगे कैसे मौसम के हाल-जानें 

 

आषाढ़ शुक्ल एकादशी 17 जुलाई से चातुर्मास लग जाएगा। इससे चार माह तक मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा। कार्तिक शुक्ल एकादशी पर 12 नवंबर को चातुर्मास समाप्त होगा और मांगलिक कार्य शुरू होंगे।

मंडी : धर्मपुर में 2 दिन पहले चलती HRTC बस के खुल गए थे टायर, अब लगी आग 

 

शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मिथिला पंचांग के अनुसार अप्रैल महीने में 18, 19, 21, 25, 26, 28, और जुलाई में 10, 11, 12 तारीख को शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।

वहीं, बनारसी पंचांग के मुताबिक अप्रैल में 18, 20, 21, 22, 23, 25, 26, जुलाई में 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, नवंबर में 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और दिसंबर 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 तारीख को शुभ मुहूर्त है।

 

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग : SET- 2023 को लेकर बड़ी अपडेट
पालमपुर : बस स्टैंड के पास युवती पर दराट से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

दुबई में नौकरी का मौका : सिक्योरिटी गार्ड, होटल स्टाफ, नर्स केयरटेकर के पद

शिमला : HRTC इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आने से नर्स की गई जान

हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही बड़ी बात

शिमला में बारिश, कांगड़ा में तेज हवाएं- जानें आगे की मौसम अपडेट

हिमाचल : जुब्बल क्षेत्र में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, महिला सहित दो की गई जान

अग्निवीर भर्ती : कांगड़ा और चंबा जिला के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी
DElEd CET- 2024 के कॉमन एंट्रेस टेस्ट की तिथि की घोषित, पढ़ें डिटेल
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल: अप्रैल तक पहुंचे 55 लाख पर्यटक, इस बार रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

शिमला में वीकेंड पर एक दिन में 17 हजार वाहन पहुंच रहे

शिमला। मई माह शुरू हो चुका है, लेकिन हिमाचल में मौसम की बेरूखी के चलते पर्यटन क्षेत्र उबर नहीं पा रहा है। कोरोना के बाद इस साल हिमाचल में रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन अभी तक उम्मीद के मुताबिक पर्यटक नहीं पहुंच पाए हैं। प्रदेश में हर साल लगभग 1 करोड़ 70-80 लाख पर्यटक आते हैं। कोविड के चलते बीते वर्ष में पर्यटकों की संख्या कम रही। पिछले वर्ष कोविड से थोड़ा उबरे पर्यटन क्षेत्र के चलते हिमाचल में एक करोड़ 51 लाख पर्यटक पहुंचे।

पालमपुर चोरी मामला : 60 घंटे बाद भी कांगड़ा पुलिस खाली हाथ-छानबीन जारी

 

हिमाचल पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि हिमाचल में 30 अप्रैल तक 55 लाख पर्यटक पहुंचे हैं। गर्मियां बढ़ने से इस संख्या में और अधिक इज़ाफा होगा। जून माह के लिए 40 से 45 फीसदी होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। उम्मीद है कि इस बार पर्यटन सीजन पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।

Breaking: इन अभ्यर्थियों को लेकर कर्मचारी चयन आयोग का बड़ा फैसला-पढ़ें

 

कोरोना के बाद से विदेशी पर्यटकों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। इस साल अप्रैल माह तक मात्र 11 हजार विदेशी पर्यटक ही हिमाचल पहुंचे हैं। हालांकि शिमला में वीकेंड पर एक दिन में 17 हजार से ज्यादा वाहन पहुंच रहे हैं।

हिमाचल की बेटी सीनियर कैप्टन रवीना को इंडिगो एयरलाइंस ने किया सम्मानित

 

मनाली-लेह नेशनल हाईवे-003 को लेकर बड़ी अपडेट, पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

बीड़-बिलिंग: अप्रैल में होगा पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप, रघुवीर बाली करेंगे आगाज

लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर होगा आयोजन
बैजनाथ। मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने आज शनिवार को  कांगड़ा जिला के बीड़ में 5 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023 तक आयोजित होने वाले पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप के संबंध में बैठक की अध्यक्षता की। किशोरी लाल ने कहा कि हिमाचल के कांगड़ा स्थित बैजनाथ के में विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में लंबे अंतराल के बाद अप्रैल माह में पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि बीड़ बिलिंग में एक बार फिर विश्वभर के मानव परिंदे हवा में उड़ते नजर आएंगे। सीपीएस ने कहा कि पैराग्लाडिंग से बैजनाथ क्षेत्र को विश्व में पहचान मिली है।
डीजीपी संजय कुंडू ने मणिकर्ण का किया दौरा, बोले-जल्द पकड़ में होंगे आरोपी
उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप में बैजनाथ में दुनिया भर के पैराग्लाइडर्स आएंगे। उन्होंने कहा कि इसके आयोजन से विश्वभर में हमारे क्षेत्र का नाम प्रसिद्ध होगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपना सहयोग दें।
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी जारी : 24 मार्च तक खराब रहेगा मौसम
सीपीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का विजन है कि कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप विकसित किया जाए। उनके इस विजन को साकार करने में यहां पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने, विशेषकर जिले को साहसिक पर्यटन का हब बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग से संबंधित जो मुद्दे होंगे उन्हें सरकार के समक्ष रखा जाएगा।
मुख्य संसदीय सचिव ने बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग स्कूल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सीपीएस ने कहा कि बीड़ बिलिंग पैराग्लाइडिंग स्कूल प्रशिक्षण देने वाला विश्व का पहला संस्थान होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पैराग्लाइडर पायलटों के प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लंगेगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पैराग्लाइडिंग स्कूल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव ने आदर्श बेकरी बैजनाथ की एक शाखा का शुभारंभ मझेरना रोड पपरोला में किया।
इसके उपरांत बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के निदेशक अनुराग शर्मा ने कहा कि पैराग्लाइडिंग प्री-विश्व कप का शुभारंभ 5 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली करेंगे तथा समापन समारोह 9 अप्रैल को होगा। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी स्थानीय संस्कृति को विश्व भर से आए मेहमानों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान एयरो और फ्लॉवर शो का भी आयोजन किया जाएगा।
अनुराग शर्मा ने कहा कि बीड़-बिलिंग पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व में दूसरे और एशिया में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर से 125 पैराग्लाइडिंग के प्रतिभागी यहां पैराग्लाइडिंग करने के लिए आएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए अब तक 95 पैराग्लाइडिंग के पायलटों ने पंजीकरण करवा दिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Exam Top News Himachal Latest Kangra State News

धर्मशाला में 16 अप्रैल को इन केंद्रों में होगी UPSC की परीक्षा

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने परीक्षाओं के संचालन के लिए पर्यवेक्षकों को दिए टिप्स

धर्मशाला। 16 अप्रैल को सीडीएस व एनडीए तथा 28 मई 2023 को सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज वीरवार को परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए रखी गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार में आयोजित इस बैठक में संघ लोक सेवा आयोग के उप सचिव उज्जवल कुमार तथा अंडर सचिव दीप पंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आगामी परीक्षाओं को लेकर परीक्षा पर्यवेक्षक तथा केंद्र प्रभारियों को जरूरी टिप्स भी दिए गए।

बड़ी राहत: लॉरेट शिक्षण संस्थान कथोग में बायो पैथोलॉजी लैब शुरू

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से परीक्षाओं के संचालन का काम पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों से परीक्षा केंद्रों में विद्युत, पेयजल तथा बैठने की उचित व्यवस्था समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुलिस कर्मचारियों की सेवाएं ली जाएंगी।

इनते अभ्यर्थी देंगे लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं

उपायुक्त ने बताया कि सीडीएस व एनडीए की परीक्षा के लिए जिले में 9 केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीडीएस की परीक्षा तीन सत्रों में होगी जिसमें 1072 अभ्यर्थी भाग लेंगे तथा दो सत्रों में होने वाली एनडीए की परीक्षा 1572 उम्मीदवार देंगे। वहीं सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 3 केंद्रों में होगी। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा, जिसमें 864 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

इन केंद्रों में होंगी परीक्षाएं

उपायुक्त ने बताया कि सीडीएस व एनडीए की परीक्षा के लिए राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय (छात्रा) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला, बी.एड कॉलेज धर्मशाला, डाईट धर्मशाला, आईटीआई दाड़ी, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, सैक्रेड हार्ट स्कूल सिद्धपुर तथा क्षेत्रिय अध्ययन केंद्र मोहली में नौ परीक्षा केंद्र स्थापित किए जायेंगे। वहीं, सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा के आयोजन के लिए राजकीय (छात्र) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय (छात्रा) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  धर्मशाला तथा  राजकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए अधिकारी तथा कर्मचारी नियुक्त किए जायेंगे।

संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने दी जरूरी जानकारी

बैठक में संघ लोक सेवा के आयोग उप सचिव उज्जवल कुमार तथा अंडर सचिव दीप पंत ने भी परीक्षा के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने जिले में परीक्षा के आयोजन को लेकर जरूरी मार्गदर्शन किया और इसमें अधिकारियों-कर्मचारियों के दायित्वों से अवगत करवाया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा सौरभ जस्सल, एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी सहित राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा डाक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें