Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में गुरुवार को बंद नहीं होंगे स्कूल और कॉलेज, फेक नोटिफिकेशन वायरल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में 17 अगस्त (गुरुवार) यानी कल भी स्कूल और कॉलेज बंद होने की नोटिफिकेशन वायरल हो रही है।

नोटिफिकेशन के अनुसार छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है। यह नोटिफिकेशन पूरी तरह से फेक है। 17 अगस्त को स्कूल और कॉलेज बंद नहीं होंगे।

हिमाचल : कल यहां बंद रहेंगे आंगनबाड़ी, स्कूल और कॉलेज, आदेश जारी

बता दें कि हिमाचल में बरसात कहर बरपा रही है। बारिश के चलते जान और माल को खासा नुकसान पहुंचा है। 14 अगस्त को हिमाचल में एक दिन में 50 से अधिक लोगों ने दम तोड़ा था, जोकि हिमाचल में एक दिन में सबसे अधिक मौतें हैं।

बारिश के चलते सड़कों को भी खासा नुकसान पहुंंचा है। ऐसे में छात्रों का स्कूल और कॉलेज जाना किसी जोखिम से कम नहीं है। इसके मध्यनजर सरकार ने 14 और 16 अगस्त को सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का फैसला लिया था।

हिमाचल : साइबर सेल करेगा स्कूल-कॉलेज बंद होने की फेक नोटिफिकेशन की जांच

शिक्षा सचिव डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर 17 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की एक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो फेक है।

उन्होंने बताया कि इस फेक नोटिफिकेशन की जांच का ज़िम्मा साइबर सेल को दे दिया गया है और इस फर्जी चिट्ठी को बनाने वाले के खिलाफ सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Breaking : हिमाचल कैबिनेट की बैठक की आगामी तिथि तय, इस दिन होगी

उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर केवल 16 अगस्त को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी करने का फ़ैसला लिया गया था, जबकि 17 अगस्त को छुट्टी करने का कोई निर्णय नहीं हुआ है। स्थानीय हालात को देखते हुए जिला दंडाधिकारी और एसडीएम शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय ले रहे हैं।

हिमाचल में HAS प्रारंभिक परीक्षा 2023 रिशेड्यूल, अब अक्टूबर माह में होगी 

शिमला : होटल हिमलैंड के पास लैंडस्लाइड, खलीनी चौक से लिफ्ट के बीच यातायात बंद

 

सिक्योरिटी कंपनी 93 पदों पर करेगी भर्ती, डिटेल जानने के लिए पढ़ें खबर

 

हिमाचल में यहां रोजगार का बड़ा मौका, 230 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

 

हिमाचल लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, स्क्रीनिंग और पर्सनालिटी टेस्ट स्थगित

 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 20 अगस्त तक शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक

 

जवाली : बछड़े को बचाने के लिए चालक ने मारी ब्रेक, पलट गई HRTC बस

शिमला : कृष्णा नगर लैंडस्लाइड में दबे दो लोगों के शव मिले

 

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *