Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला में फिर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, जहाज जैसी है शेप

पहले भी मिल चुके हैं ऐसे गुब्बारे

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन पाकिस्तानी गुब्बारे वह झंडे मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं एक और ताजा मामला राजधानी शिमला के कुमारसैन के शदरुणा गांव में पेड़ पर जहाज की शेप में एक पाकिस्तान का गुब्बारा पेड़ पर लटका हुआ मिला है। जिसके बाद खेत के मालिक बिशन दास ने इसकी सूचना पुलिस थाना कुमारसैन को दी।

कांगड़ा : नगरोटा बगवां में पिकअप में घुसे बांस, चालक की मौके पर गई जान

पुलिस को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पाकिस्तानी गुब्बारों  को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि शनिवार सुबह कुमारसैन के ग्राम पंचायत भरेड़ी के शदरुणा गांव  में एक खेत में एक पाकिस्तान का गुब्बारा बरामद हुआ है।

इस बारे में जैसे ग्रामीणों द्वारा सूचित किया गया तो मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि 26 फरवरी को भी कुमारसैन के ग्राम पंचायत मलेंडी के प्रेमनगर गांव में रवि मेहता के खेत में एक पाकिस्तान का गुब्बारा मिला था, लेकिन यह पाकिस्तानी गुब्बारे कहां से कुमारसैन पहुंच रहे हैं, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *