Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में कल से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, लैंडस्लाइड व बाढ़ की भी संभावना

जुलाई महीने में बारिश ने 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय होने जा रहा है। प्रदेश में चार अगस्त से सात अगस्त तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इस दौरान चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर रहने की भी संभावना जताई है।

परवाणू अग्निकांड : बिल्डिंग से कूदी मां-बेटी ने तोड़ा दम, बाप-बेटा लड़ रहे जिंदगी की जंग

 

जुलाई माह में हिमाचल प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में जमकर बारिश हुई है और जुलाई महीने में बारिश ने 40 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 1980 में जुलाई महीने में 477 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी और उसके बाद अब 437 मिली मीटर बारिश जुलाई महीने में रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर पड़ गया था लेकिन अब फिर से मानसून सक्रिय होने से हमें 7 से 8 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

चंडीगढ़-शिमला NH-5 आज भी बंद, इन वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

 

4 अगस्त से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इस दौरान कई हिस्सों में लैंडस्लाइड और नदियों के उफान पर रहने की भी संभावना है।

उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में मानसून में काफी ज्यादा बारिश हुई है और कई साल के रिकॉर्ड टूटे हैं। 1980 में प्रदेश में सबसे ज्यादा 477 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी और इस साल जुलाई महीने में 437 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 122 सालों के रिकॉर्ड में इस बार सातवीं बार सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

वित्त मंत्री से मिले मुख्यमंत्री सुक्खू, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

 

बता दें कि प्रदेश में इस बार मानसून ने जमकर कहर बरपाया है। मानसून के दौरान काफी ज्यादा जानी और माली नुकसान हुआ है। प्रदेश में अब तक 8000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान की संभावना जताई गई है जबकि 197 लोगों की जान मानसून के दौरान जा चुकी है। इसके अलावा कई लोग बेघर भी हो चुके हैं।

डाक विभाग की ‘ढाई आखर’ पत्र लेखन प्रतियोगिता : 50 हजार तक नकद इनाम

 

 

आकाशवाणी में रोजगार का मौका : अंशकालिक संवाददाता के लिए करें आवेदन

 

 

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में 8वीं कक्षा में दाखिले के लिए करें आवेदन

 

चंडीगढ़-शिमला NH 5 पूरी तरह बंद, सड़क का बचा हुआ हिस्सा भी ढह गया

 

हिमाचल : जुलाई में टूटे पिछले रिकॉर्ड, 3 अगस्त से फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट

 

शिमला : ढली में भारी भूस्खलन, गाड़ियां क्षतिग्रस्त, किसान भवन को खतरा

 

कांगड़ा डबल मर्डर : 20 वर्षीय आरोपी को दो दिन का पुलिस रिमांड

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *