Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक : कंगना की मौजूदगी से रूठे वरिष्ठ नेता नहीं पहुंचे

मंडी। भारतीय जनता पार्टी मंडी संसदीय क्षेत्र की पदाधिकारियों की बैठक भीमाकाली मंदिर में सोमवार को आयोजित की गई।

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल और मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत बैठक में पहुंचीं। कंगना का मंडी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

चिंतपूर्णी : मां को मोक्ष प्राप्ति के लिए 70 किलोमीटर पैदल चली बेटी आस्था अग्निहोत्री 

 

इसके बाद कंगना का सभी कार्यकर्ताओं में पदाधिकारी द्वारा परिचय करवाया गया। बैठक में भाजपा संसदीय क्षेत्र मंडी में कंगना रनौत के चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति तय की गई। इसके साथ ही अन्य मामलों पर भी चर्चा होगी।

बैठक में भाजपा के लाहौल-स्पीति से प्रत्याशी रवि ठाकुर भी पहुंचे। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा द्वारा कंगना को टिकट देने के बाद नाराज चल रहे पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, उत्तर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा बैठक में नहीं पहुंचे।

HRTC लग्जरी बसों में किराया बढ़ोतरी को लेकर अपडेट- सच आया सामने

 

इसके साथ ही लाहौल-स्पीति से भाजपा से दूर चल रहे पूरे मंत्री डा. रामलाल मारर्कंडेय ने भी बैठक से किनारा किया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि छोटी काशी मंडी से भाजपा परिवार ने इस बार नारीशक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है। प्रत्याशी घोषित होने पर ही कांग्रेस के लोगों ने मंडी की बेटी के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना शुरू कर दिया।

देवभूमि की बहन-बेटियों का अपमान सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता इस अपमान का जवाब लोकसभा चुनाव में जरूर देगी।

हिमाचल : श्री नैना देवी में बस की टक्कर से अलीगढ़ निवासी महिला की गई जान

 

पार्टी के सभी साथियों से मेरा आग्रह है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की ऐतिहासिक जीत के लिए पूरे जोश के साथ कार्य करें।

इसी के साथ द्रंग विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले पंचायत प्रधान प्रेम सिंह आज 70 से अधिक लोगों के साथ कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल हुए।

जयराम ठाकुर ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर आप सभी के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। आइए, लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने हेतु एकजुटता के साथ कार्य करें।

हिमाचल : मार्च माह में खूब बरसे मेघ, प्री मानसून सीजन में अच्छी बारिश

 

HRTC के 13 बस डिपो इस माह होंगे कैशलेस, निगम ने टारगेट किया फिक्स

लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान हिमाचल में 1.20 करोड़ रुपए की अवैध शराब व मादक पदार्थ जब्त

रोजी रोटी की तलाश को उत्तराखंड से आया था रोहड़ू, नेपाली ने तेजधार हथियार से ले ली जान

हिमाचल : एक्सपोजर विजिट पर विदेश भेजे शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल

हिमाचल : किन्नौर के मलिंग में बर्फ से फिसली HRTC बस, बीच सड़क पलटी

कांगड़ा बस अड्डे के पास तूफान से सड़क पर गिरा पेड़, चपेट में आई स्कूटी

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *