Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

कांगड़ा : यूट्यूब चैनल की प्रमोशन करवाने के नाम पर ठगा युवक, 11 लाख रुपए लूटे

भवारना के युवक के साथ हुई ठगी, मामला दर्ज

धर्मशाला। समय के साथ बदमाश भी ठगी के लिए अलग-अलग पैंतरे आजमाते रहते हैं और लोग हमेशा की तरह उनके जाल में फंसकर पैसे लुटा बैठते हैं। कुछ लोग रोजगार के नाम पर किसी के भी झांसे में आ जाते हैं और ऐसे ही लोग शिकार हो जाते हैं ठगी के। ऐसा ही कुछ मामला आया है कांगड़ा जिला के भवारना में।

यहां युवक ने घर बैठे ऑनलाइन तरीके से कमाई करने के चक्कर में 11 लाख रुपए लुटा दिए। पीड़ित युवक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्दन रेंज धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है। क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं विस्तार से ….

जॉब अलर्ट सिरमौर : ब्ल्यू स्टार कंपनी में 100 पदों पर भर्ती, 18 हजार तक मिलेगा वेतन

जानकारी के मुताबिक सुमित कुमार निवासी भवारना को टेलीग्राम पर ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे नौकरी करने का ऑफर आया, जिसे युवक ने स्वीकार कर लिया। इस दौरान युवक को एक यूट्यूब चैनल की प्रमोशन करने का टास्क दिया गया था। युवक ने पहले पांच हजार रुपए लगाए यानी इन्वेस्ट किए थे, जिसके चलते उसे पहले टास्क को पूरा करने पर शातिरों की ओर से छह हजार रुपए दिए गए।

इसके बाद उसे उन पर विश्वास हो गया और वह उनके झांसे में फंस गया। युवक ने करीब पांच-छह अलग-अलग किस्तों में शातिरों के खाते में 11 लाख रुपए जमा करवा दिए लेकिन उसे इसके बदले किसी प्रकार का कोई बोनस आदि नहीं दिया गया। इतनी राशि जमा करवाने के बाद युवक को कोई बोनस नहीं मिला।

चंबा : सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती, 20 सितंबर से कैंपस इंटरव्यू

 

शातिर इसके बाद भी युवक से 10 लाख रुपए की और डिमांड कर रहे थे। शातिरों की ओर से की जा रही डिमांड को देखते हुए युवक को ठगी का अहसास हुआ। युवक को जब समझ आया कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ 12 सितंबर को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्दन रेंज धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया।

मामले को लेकर एएसपी साइबर क्राइम प्रवीन धीमान ने बताया कि युवक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौजूदा समय में शातिर लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में लोगों को इन शातिरों के झांसे में आने से बचना चाहिए।

कालका-शिमला रेलवे हेरिटेज ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही 15 सितंबर तक बंद

 

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नार्दन रेंज धर्मशाला में पिछले 26 दिन में घर बैठे नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों के साथ ठगी हो चुकी है। इस दौरान शातिर अब तक 48.83 लाख के करीब ठगी कर चुके हैं।

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में पहला मामला 18 अगस्त को दर्ज हुआ था, जिसमें 20.53 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की गई थी। इसके बाद 30 अगस्त को दर्ज मामले में राजल के एक बुजुर्ग से 12 लाख, पांच सितंबर को डाडासीबा के युवक से 5.30 लाख और 12 सितंबर को भवारना के युवक से 11 लाख रुपए की ठगी के मामले सामने आए हैं।

 

जॉब अलर्ट ऊना : फील्ड अप्रिंटिस व एन्टरप्रेन्योर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती

 

कांगड़ा : गुम्मर से रजोल मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद-आदेश जारी 

 

प्रियंका गांधी बोलीं- यह न देखें हिमाचल में सरकार किसकी, खुलकर मदद करे केंद्र सरकार

 

पालमपुर : भवारना अस्पताल में फ्लश की टंकी में फेंक दी थी नवजात, नाबालिग मां पकड़ी

हमीरपुर में भरा जाएगा चपरासी का ये पद, कैसे और कहां करें आवेदन-जानें 

 

 

हिमाचल सरकार आपदा प्रभावितों को मकान किराए पर लेने के लिए देगी 5 और 10 हजार रुपए

धर्मशाला : NCB का अफसर बनकर डालता रहा रेड, पुलिस ने ऐसे पकड़ा फर्जी IPS अधिकारी

शिमला में बड़ा हादसा : खाई में गिरा टिप्पर, तीन मजदूरों की गई जान, पांच घायल

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *