Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

अफवाहों से सावधान – 2000 का नोट बदलवाने के लिए न हों परेशान

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी किया गया नोटिस

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जबसे 2000 के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का फैसला किया है तबसे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लोग इस बात को नोटबंदी से जोड़ते हुए परेशान हो रहे हैं। सोशल मीडिया में तो ये अफवाह भी उड़ रही है कि 2000 का नोट बदलवाने के लिए फॉर्म या स्लिप भर जाएगा या आपका आईडी प्रूफ लगेगा।

2000 के नोट को लेकर आखिर RBI ने क्यों लिया यह फैसला-पढ़ें

इन सब अफवाहों को दूर करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि 20,000 रुपए तक या 2000 रुपए के 10 नोट बदलने के लिए किसी भी प्रकार के फॉर्म या स्लिप भरने की आवश्यकता नहीं होगी। इसका मतलब यह कि आप एसबीआई की किसी भी शाखा में जाकर आसानी से बिना कोई फॉर्म भरे 2000 का नोट एक्सचेंज करवा सकते हैं।

अब क्या 500 का नोट ही होगा बिग बॉस या 1000 मारेगा एंट्री

बैंक की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 20,000 मूल्य तक 2000 का नोट बदलवाते समय आपको किसी भी प्रकार की आईडी प्रूफ की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे में ग्राहकों को नोट एक्सचेंज कराते समय किसी भी प्रकार का आईडी प्रूफ ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

पांगी वायरल वीडियो : दिल्ली तक हलचल, जांच के लिए शिमला पहुंची टीम

यानी आप किसी भी प्राइवेट और सरकारी बैंक में जाकर नोट बदल सकते हैं। उस बैंक में आपका अकाउंट होना जरूरी नहीं है। आप सीधे काउंटर पर जाकर नोट एक्सचेंज कर सकते हैं। एक बार में 20 हजार की सीमा तक 2000 के नोट बदलवा सकते हैं।

अगर आपका खाता हैं तो आप कितने भी नोट जमा कर सकते हैं। पैसे बदलने के लिए बैंक आपसे कोई शुल्क नहीं लेगा। ये एकदम मुफ्त है। अगर कोई बैंक कर्मचारी आपसे पैसे मांगता है तो आप बैंक अधिकारी और बैंकिंग लोकपाल में शिकायत कर सकते हैं।

कांगड़ा : नशे के कारोबार से कमाई थी 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति, पुलिस ने की जब्त

गौर हो कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से 19 मई, 2023 की शाम को 2,000 रुपए का नोट प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की गई थी। RBI ने कहा था कि नोट वापस लेने के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा।

आम जनता 23 मई से लेकर 30 सितंबर तक अपने आप मौजूद 2,000 रुपये के नोट को एक्सचेंज करा सकती है। आरबीआई की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि एक बार एक व्यक्ति अधिकतम 20,000 रुपये या 2,000 रुपये के अधिकतम 10 नोट एक्सचेंज करवा सकता है।

हिमाचल जॉब : रेलवे गेटकीपर के भरे जाएंगे 300 पद, हमीरपुर में होगी भर्ती रैली

हिमाचल: कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री के साथ खींची फोटो कर सकेगा डाउनलोड

 

इस देश ने मोदी के स्वागत को तोड़ डाली परंपरा, पीएम ने छुए पैर

उत्तराखंड में बिना नशे वाले भांग के पौधे की होती है खेती, कुल्लू में भी पाया जाता

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *