Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शिमला में शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित

 

शिमला। देशभर में बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। राजधानी शिमला के बचत भवन में शहीदों को याद कर सभी की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान कारगिल युद्ध में जीत दिलाने वाले वीरों और शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। आज से 24 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए और आतंकवादियों को कारगिल से खदेड़ा था।

Breaking : हिमाचल में 22 बीडीओ इधर-उधर : किसे कहां लगाया, जानने के लिए पढ़ें खबर

 

पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कारगिल युद्ध को अघोषित युद्ध बताते हुए कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों में सर्वाधिक हिमाचल प्रदेश के थे। कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों के परिवारों व युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीरों को सम्मानित किया गया है। हम आभारी हैं कि शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

मंडी-कुल्लू एनएच-21 यातायात के लिए बहाल, 6 मील के पास भूस्खलन से था बंद

 

वहीं, धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय परिसर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने देश की रक्षा हेतु वीरगति को प्राप्त हुए नायकों के बलिदान को सदैव स्मरण करने और उनके गौरवमय इतिहास को संजोए रखने की शपथ भी दिलाई।

डीसी ने धर्मशाला स्थित युद्ध स्मारक में कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर अपने अतुलनीय साहस और शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर विश्वभर में भारतीय सेना का डंका बजाने वाले मां भारती के वीर सपूतों को नमन किया। उन्होंने यहां पर बलिदानी वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके अतुल्य योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि देश के सैनिकों ने हर मौके पर बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

पौंग डैम से 3 दिन छोड़ा जाएगा पानी, हाई अलर्ट पर कांगड़ा के लो लाइन क्षेत्र

 

सैनिकों के त्याग, बलिदान के चलते देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी सैनिक सीमाओं की रक्षा के लिए डटे रहते हैं।
इस दौरान एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर केवीपीएस संबयाल सहित बलिदानी वीरों के परिजन, सेना के अधिकारी, जवान, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 

पालमपुर में कारगिल विजय दिवस पर संयुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश के गौरवमयी इतिहास की रक्षा हेतु, पूर्ण रूप से समर्पित रहने की प्रतिज्ञा ली। इससे पहले कारगिल दिवस पर नगर निगम की महापौर पूनम बाली, उपमहापौर अनीश नाग, निगम आयुक्त डॉ आशीष शर्मा, तहसीलदार सार्थक शर्मा ने पालमपुर में कारगिल युद्ध और अन्य युद्धों में वीरगति प्राप्त करने वाले शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

 

मंडी : नहाने उतरा था 22 साल का युवक, रिवालसर झील में समा गया

 

हिमाचल : 26 व 27 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

 

 

धर्मशाला : दस्तावेजों में जालसाजी कर बढ़ाई जन्मतिथि, 6 साल अधिक कर ली नौकरी

 

 

शिमला सचिवालय के बाहर कर्मचारियों का हल्ला, उग्र आंदोलन को चेताया 

 

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *