Categories
Kangra

हरिपुर: बाबा बाजी साहब बैसाखी मेला शुरू, पहुंचने लगे सिख श्रद्धालु

हरिपुर। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में बाबा बाजी साहब बैसाखी मेला गुरु स्थान रोड डिब्बर बंगोली में आज से  शुरू हो गया है।   गुरु माता कृष्णा देवी, बाबा हरजिंदर पाल सिंह बेदी तथा हरमीत सिंह बेदी ने बताया कि गुरु स्थान बाबा बाजी आज में आज से श्री अखंड पाठ साहिब खुला है, जोकि 14 अप्रैल दस बजे के बीच समाप्त होगा।
HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित

इसी दौरान कल 13 अप्रैल को गुरुद्वारा साहब में  समस्त बेदी परिवार  द्वारा निशान साहिब चढ़ाया जाएगा।  उन्होंने बताया कि 13 ,14 अप्रैल को पंजाब से आई सिख संगतों द्वारा दिन रात लंगर से लगाई जाएगी। इसमें देसी घी की जलेबी, चाय पकोड़े, गन्ने का रस की लंगर सेवा की जाएगी, जिसके लिए भारी संख्या में सिख श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं।

इस मेले को सफल बनाने को विभिन्न विभागों द्वारा भी अपनी अपनी सेवाएं दी  जा रही हैं।   डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने एसएचओ हरिपुर  पवन कुमार के साथ आज मेला क्षेत्र का दौरा किया  व बताया कि मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं। साथ ही ट्रैफिक जाम ना लगे इसके लिए  सभी वाहन बंगोली तालाब से वाया डिब्बर रोड होकर भटौली से वापस होंगे। तहसीलदार हरिपुर जयमल चंद ने निरीक्षण कर मेले को सफल बनाने के लिए सभी  विभागों को दिशा-निर्देश दिए हैं।

जल शक्ति विभाग हरिपुर के एसडीओ मुनीश कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुनील दत ने बताया कि मेला स्थल पर  लोगों को  पानी पीने के लिए जगह जगह नल लगा दिए हैं और लंगरों के लिए पानी के टैंकर भरने की भी व्यवस्था कर दी है।

विद्युत विभाग के एसडीओ तरलोक चंद व कनिष्ठ अभियंता कशिश धीमान ने बताया कि मेले में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से देने के लिए फोरमैन सुनील कुमार तैनात कर दिए हैं तथा दुकानदारों को टेम्पररी मीटर लगा कर बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ गुरवचन सिंह तथा कनिष्ठ अभियंता नरेश धीमान ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो इसके लिए सड़क को दुरुस्त कर दिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *