Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

नगरोटा बगवां में होगा रोजगार मेला : लगेगा मेडिकल कैंप, नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

धर्मशाला। हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से हुए जान-माल के चलते इस बार नगरोटा बगवां में पूर्व मंत्री जीएस बाली की जयंती 25 जुलाई के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले बाल मेले में सांस्कृतिक संध्या आयोजित नहीं की जाएगी।  पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में अपनी जान गंवा चुके लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस बार बाल मेले में सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित नहीं की जाएंगी। इन सांस्कृतिक संध्याओं के लिए बॉलीवुड से कैलाश खेर से जानी मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया था।
आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण आई आपदा में फंसे लोगों और पर्यटकों को निकालने का अभियान पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने लगभग 70 हजार पर्यटकों को सुरक्षित रवाना कर दिया है और अब लगभग 500 पर्यटक ही हिमाचल प्रदेश में स्वेच्छा से रुके हैं। उन्हें खाने पीने और अन्य जरूरी चीजों उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
हिमाचल : आपदा के बाद पड़ेगी महंगाई की मार, सरकार के फैसले से नाखुश लोग

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ दिन रात खड़े रहकर समाज के प्रति संवदेनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़े पैमाने पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य आरंभ किए गए और सभी के सहयोग से इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि कुल्लू तथा मंडी जिला में आपदा के दौरान पर्यटन निगम के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ के जवानों के साथ राहत तथा बचाव कार्यों में अपना अमूल्य योगदान दिया है।

हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध, कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल

मेगा मेडिकल कैंप का होगा आयोजनपर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि जीएस बाली की जयंती के उपलक्ष्य पर इस बार मेगा मेडिकल निशुल्क चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें अपोलो, मैक्स, मेदांता, पीजीआई, फोर्टिस, डा राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान टेस्ट तथा दवाइयां इत्यादि भी निशुल्क दी जाएंगे, जबकि आंखों के ऑपरेशन भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेगा मेडिकल कैंप के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

रोजगार मेला में आएंगी देश की नामी गिरामी कंपनियां

 

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि बाल मेला के दौरान बड़े स्तर का रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें देश भर की सौ के करीब नामी गिरामी कंपनियों से संपर्क किया गया है, ताकि मेले में हिमाचल विशेषकर नगरोटा के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि बाल मेले के दौरान बच्चों के लिए आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की व्यापक रूपरेखा तैयार की जा रही है।

हिमाचल : अब तक 103 लोग गंवा चुके जान, 9 हजार करोड़ का नुकसान

 

हिमाचल : अब तक 103 लोग गंवा चुके जान, 9 हजार करोड़ का नुकसान

 

कुल्लू : लगवैली में फटा बादल, दो मकान और पांच गौशाला बही

 

बारिश से तबाही के लिए अवैध खनन दोषी, हिमाचल सरकार दोफाड़-पढ़ें खबर

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *