Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

आपदा की मार झेल रहे हिमाचल के लिए केंद्र ने मंजूर किए 400 करोड़ रुपए

शिमला। बरसात की बारिश के हिमाचल को दिए जख्मों पर मरहम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रदेश को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि मंजूर कर दी है। अपने फेसबुक  पेज पर यह जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा कि हिमाचल प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। जनता को त्वरित राहत पहुंचाने वाले कार्य सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

हिमाचल : आपदा के बाद पड़ेगी महंगाई की मार, सरकार के फैसले से नाखुश लोग

 

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आपदा की इस घड़ी में 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धनराशि मंजूर कर दी है। इस प्राकृतिक आपदा में हिमाचल प्रदेश की हर संभव मदद के लिए वह  पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का हृदयतल से आभार प्रकट करते हैं।

हिमाचल में आज कौन सा मार्ग अवरुद्ध, कहां पर खुला है रोड, पढ़ें डिटेल

बता दें कि इस बार बरसात ने शुरुआत में ही हिमाचल में तबाही मचाई है। 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है और 8000 करोड़ से भी अधिक का नुकसान हुआ है। कहीं कहीं सड़कों का नामोनिशान मिट गया है। पुल पानी के तेज बहाव में बह गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *