Categories
Himachal Latest Shimla State News

शिमला : विज्ञान विषय में अव्वल छात्र नवाजे, 63 छात्रों को मिला पुरस्कार

गेयटी थिएटर में युवा विज्ञान पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित
शिमला। हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद ने शिमला के गेयटी थिएटर में राज्य स्तरीय नेशनल साइंस दिवस 2023 के मौके पर युवा विज्ञान पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें विज्ञान विषय में अव्वल छात्रों को युवा विज्ञान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि आज का युग विज्ञान का है और देश में वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनाते हुए विश्व भर में भारत का नाम रोशन किया है। इसी दिशा में राज्य के विज्ञान में होनहार बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए युवा विज्ञान पुरस्कार दिया जा रहा है, ताकि छात्र विज्ञान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करें।
वहीं, निदेशक पर्यावरण,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ललित जैन ने कहा कि प्रदेश के कुल 63 छात्रों को युवा विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया है,  जिनमें से 10 छात्रों को 10 हजार से एक लाख रुपए का नकद इनाम दिया गया, ताकि छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके। क्योंकि एक छोटा सा बीज भी अंकुरित होकर बड़ा बदलाव लाने में कामयाब हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *