Categories
Himachal Latest Kangra State News

भटोली फकोरियां स्कूल के वार्षिक पारितोषिक समारोह में नवाजे मेधावी

सेवानिवृत्त लेक्चरर अशोक कुमार शर्मा रहे मौजूद

हरिपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटोली फकोरियां में वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त लेक्चरर अशोक कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य कविता धीमान ने की। स्टेज संचालन प्रवक्ता राजीव शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम और सरस्वती वंदना से की गई।

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन 4 पोस्ट का रिजल्ट भी निकाला

स्कूल के वार्षिक पारितोषिक समारोह में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें सोलो डांस तेरी उंगली पकड़ के, ग्रुप डांस निक्की जिनी गुजरी और प्रेम रतन धन पायो गाने पर किए गए डांस पर भरपूर वाहवाही लूटी तथा आए हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया। वार्षिक पारितोषिक समारोह में पहुंचे गणमान्य लोगों को सर्वप्रथम बैच लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

HPSSC: जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी का यह रिजल्ट घोषित

इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी।  इस मौके मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेक्चरर अशोक कुमार ने बच्चों को शिक्षा की तरफ ध्यान देने व नशे आदि से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्रों का मकसद पढ़ाई होना चाहिए। शिक्षक छात्रों का भविष्य बनाने में अहम योगदान देते हैं।  इस मौके पर स्कूल स्टाफ अजय शास्त्री, राजीव शर्मा, राकेश कुमार, शेर सिंह, संजीव कुमार, चूड़ामणि, रमेश चंद आदि उपस्थित रहे।

TGT, पीजीटी के पदों को आज से करें आवेदन, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *