Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

पालमपुर वारदात : न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी, युवती के बयान दर्ज

पहले मिला था दो दिन का पुलिस रिमांड

पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर में युवती पर दराट के हमले के आरोपी को 4 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने लड़की के बयान भी कलमबद्ध कर लिए हैं।

बता दें कि शनिवार 20 अप्रैल को पालमपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। पालमपुर बस स्टैंड के पास एक युवक ने युवती पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया।

 

हिमाचल में तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के मामले को लेकर अपडेट

 

युवक ने तेजधार हथियार (दराट) से युवती के सिर पर कई वार किए। बताया जा रहा है कि युवती की चार उंगलियां कटी हैं और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी युवक ने युवती पर 9 से 10 बार दराट से हमला किया।

आरोपी युवक सुमित कुमार पुत्र रमेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक मस्सल, नगरोटा बगवां का रहने वाला बताया जा रहा है। युवती सुलह (सालन) की रहने वाली है और पालमपुर के निजी कॉलेज की छात्रा है।

धर्मपुर : HRTC बस टायर खुलने के मामले में चालक का निलंबन सही

 

पीड़ित युवती चंडीगढ़ पीजीआई में उपचाराधीन है। युवती की हालत स्थिर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट से दो दिन का पुलिस रिमांड मिला था।

रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी को फिर से कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 4 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित युवती के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।

शाबाश : हिमाचल के रजत कुमार ने UPSC CDS-2 में देशभर में किया टॉप

 

उधर, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पीडब्ल्यूडी मसल में मल्टी टास्क वर्कर के रूप में कार्य कर रहा है। यह अपनी रिश्तेदार की शादी में 6 साल पहले गांव सालन में गया। वहां पर शादी में इसने पीड़िता को देखा था और तब से दोनों में कॉल के माध्यम से बातचीत होने लगी।

CPS मामला : तीन दिन तक हिमाचल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानें अपडेट

 

करीब 3 साल बाद इसे पता चला कि पीड़िता किसी एक और लड़के से बात करती है। पीड़िता ने पिछले 15-20 दिन से इसका नंबर ब्लॉक कर दिया। 20 अप्रैल को इसने पीड़िता को बात करने के लिए कहा तो वह मना करने लगी, तब यह अपना आप खो बैठा और इसने उस पर दराट से 8-10 वार कर दिए।

एएसपी हितेश लखनपाल ने आरोपी को 4 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवती के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं।

बड़ा सवाल : एक घंटे का सफर 30 मिनट में कैसे पूरा करें HRTC चालक

पालमपुर वारदात : बैग में दराट लेकर ही चलता था आरोपी युवक, ये है वजह

स्किड हुआ HRTC बस का टायर, सड़क से निकली बाहर और …

धर्मशाला : चार मंजिला बिल्डिंग की छत पर चढ़ा बैल, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू 

हिमाचल : न्यूनतम तापमान लुढ़का, अधिकतम सामान्य- जानें मौसम अपडेट 

दुबई में नौकरी का मौका : सिक्योरिटी गार्ड, होटल स्टाफ, नर्स केयरटेकर के पद

पालमपुर वारदात : एक बिटिया ने दूसरी ‘बिटिया’ का समझा दर्द, सिस्टम और लोगों से दिखी खफा
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग : SET- 2023 को लेकर बड़ी अपडेट

कांगड़ा : फोरलेन ने छीना जसूर का ‘नूर’, ट्रेन भी निकली दगाबाज

इस बार मई-जून में नहीं बजेगी शहनाई, अप्रैल के बाद कब है शादी के शुभ मुहूर्त-जानें
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ewn2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *