Categories
Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

बारालाचा में ब्रेक डाउन होने से बीच सड़क फंसा ट्रक, कड़ी मशक्कत से किया साइड

केलांग। हिमाचल के लाहौल स्पीति के बारालाचा में एक ट्रक ब्रेक डाउन होने की वजह से बीच सड़क फंस गया। इसके कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और BRO की संयुक्त टीम ने 3 -4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद BRO की क्रेन की मदद से रास्ते में फंसे हुए ट्रक को सड़क से साइड में किया।

HRTC कर्मचारियों को समय पर मिलेगा वेतन और पेंशन, सरकार का आश्वासन

बता दें कि आज यानी वीरवार को समय दोपहर करीब सवा 2 बजे 70 RCC के मेजर रवि शंकर ने एसपी मयंक चौधरी को सूचना दी कि बारालाचा में एक ट्रक ब्रेक डाउन होने की वजह से बीच सड़क में फंस गया है, जिस कारण आम यातायात अवरुद्ध हो गया है। वह अपनी फोर्स के साथ बारालाचा के लिए निकल पड़े हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने इंचार्ज पुलिस चौकी दारचा को आदेश दिया कि वह अपनी टीम लेकर बारालाचा पहुंचे।

आयोग ने अक्टूबर में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी-पढ़ें

आदेश पर दारचा चेक पोस्ट के इंचार्ज मुख्य आरक्षी सीता राम, आरक्षी विनोद व आरक्षी तंजिन लगदेन अपनी रेस्क्यू गाड़ी लेकर बारालाचा की तरफ निकल पड़े। कुछ ही समय बाद पुलिस और BRO की संयुक्त टीम ने 3 -4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद BRO के क्रेन की मदद से रास्ते में फंसे हुए ट्रक को सड़क से निकाल कर साइड में लगवा दिया और आम यातायात को सुचारू रूप से चला दिया। वहां फंसी गाड़ियों को अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद की।

Video : महिलाओं को देखकर दौड़ा दी बस, दिल्ली सरकार ने तुरंत लिया सख्त एक्शन

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *