Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest ENTERTAINMENT Chamba State News

चंबा मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या कैलाश खेर के नाम रही

हिमाचली लोकगायक केएस प्रेमी ने भी खूब नचाए दर्शक

चंबा। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के नाम रही। कैलाश खेर जैसे ही मंच पर पहुंचे पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कैलाश खेर ने भी शानदार प्रस्तुति से मिंजर मेले की अंतिम संध्या को यादगार बना दिया। कैलाश खेर ने तेरी दीवानी, अल्लाह के बंदे, पिया रे पिया रे, शिव तांडव, कौन है वो कौन है वो समेत अन्य गई गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

हिमाचल हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज : राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

कैलाश खेर के अलावा हिमाचली लोकगायक केएस प्रेमी ने भी कार्यक्रम में पहाड़ी गानों से चार चांद लगा दिए तथा दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा नितिश राजपूत ने भी अपने गानों की प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मिंजर मेला कमेटी के द्वारा मुख्यातिथि पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे ही कर दी गई थी ताकि सभी कलाकारों को मंच पर मौका मिले।

सड़कें बंद-फसलें हो रही बर्बाद : बेघर लोगों को टेंट तक नहीं दे पाई सरकार

 

सांस्कृतिक संध्या के अंतिम दिन मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप, पूजा कलामंच, मीनाक्षी चौधरी, प्रिया, तुषार, हिमांशु, अंजलि, रिया नारंग, शालीनि खन्ना, दिव्यांश भूषण, भार्गव, दीपांसी, रितिक, अनशका, रमेश, पार्थ, सुर्या, शिवाली व उमेश समेत अन्य कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।

वहीं, देवीकोठी कलामंच, बैरागढ़ की चुराही नाटी, अंजनी कलामंच तथा संतोष कलामंच के कलाकारों ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

 

 

हिमाचल के इस जिला में 5 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *