Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest ENTERTAINMENT Chamba State News

चंबा मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या कैलाश खेर के नाम रही

हिमाचली लोकगायक केएस प्रेमी ने भी खूब नचाए दर्शक

चंबा। अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के नाम रही। कैलाश खेर जैसे ही मंच पर पहुंचे पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कैलाश खेर ने भी शानदार प्रस्तुति से मिंजर मेले की अंतिम संध्या को यादगार बना दिया। कैलाश खेर ने तेरी दीवानी, अल्लाह के बंदे, पिया रे पिया रे, शिव तांडव, कौन है वो कौन है वो समेत अन्य गई गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

हिमाचल हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज : राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

कैलाश खेर के अलावा हिमाचली लोकगायक केएस प्रेमी ने भी कार्यक्रम में पहाड़ी गानों से चार चांद लगा दिए तथा दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा नितिश राजपूत ने भी अपने गानों की प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मिंजर मेला कमेटी के द्वारा मुख्यातिथि पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे ही कर दी गई थी ताकि सभी कलाकारों को मंच पर मौका मिले।

सड़कें बंद-फसलें हो रही बर्बाद : बेघर लोगों को टेंट तक नहीं दे पाई सरकार

 

सांस्कृतिक संध्या के अंतिम दिन मां सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप, पूजा कलामंच, मीनाक्षी चौधरी, प्रिया, तुषार, हिमांशु, अंजलि, रिया नारंग, शालीनि खन्ना, दिव्यांश भूषण, भार्गव, दीपांसी, रितिक, अनशका, रमेश, पार्थ, सुर्या, शिवाली व उमेश समेत अन्य कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।

वहीं, देवीकोठी कलामंच, बैरागढ़ की चुराही नाटी, अंजनी कलामंच तथा संतोष कलामंच के कलाकारों ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

 

 

हिमाचल के इस जिला में 5 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हमीरपुर : सुजानपुर होली मेले की पहली ही संध्या में हंगामा, मंच पर चढ़े कई दर्शक

स्टार नाइट में मौजूद थे 5,000 से अधिक लोग

हमीरपुर। जिला हमीरपुर के सुजानपुर में राष्ट्र स्तरीय होली मेले की पहली स्टार नाइट में हंगामा हो गया। देर रात जैसे ही मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंच छोड़कर गए। इसके साथ ही उनके साथ अधिकतम पुलिसकर्मी भी वहां से चले गए। स्टार कलाकार एवं पंजाबी गायक काका ने अभी प्रस्तुतियां देना ही शुरू किया था कि कई दर्शक मंच पर चढ़ गए। भीड़ लग गई। कलाकारों को पीछे हटना पड़ा।

सुजानपुर होली मेला शुरू, मुरली मनोहर मंदिर तक निकाली शोभा यात्रा

ऐसे में गायक काका को यहां तक कहना पड़ा कि अगर हंगामा शांत न हुआ तो उन्हें मंच छोड़ना पड़ सकता है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चौपट नजर आई। पहली सांस्कृतिक संध्या में रात 10:50 बजे स्टार गायक काका मंच पर प्रस्तुति देने पहुंचे। करीब 17 मिनट का कार्यक्रम देखने के बाद मुख्यमंत्री मंच से उठकर परिधि गृह के लिए रवाना हो गए और पुलिस का सुरक्षा घेरा टूट गया। सीएम के साथ डीसी देव श्वेता बनिक और एसपी डॉ. आकृति शर्मा समेत सीएम सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान भी काफिले के साथ रवाना हो गए।

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-‘लोकतंत्र की हत्या कर रही सुक्खू सरकार’

10 लाख से अधिक के खर्चे पर बुलाए गायक काका को अपनी प्रस्तुति देने में दिक्कतें झेलनी पड़ीं। मंच पर भारी भीड़ देखते ही तीन पुलिस जवान मंच पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। करीब 10 मिनट तक दर्शकों को शांत करवाने में पुलिस जुटी रही। इसके बाद फिर काका ने गाने गाए।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

पालमपुर होली महोत्सवः कलाकारों के ऑडिशन की तिथि तय-पढ़ें खबर

पालमपुर। राज्य स्तरीय होली महोत्सव में आयोजित होने वाली चारों सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुतियों के लिए कलाकारों का चयन ऑडिशन के माध्यम से होगा।

सोलन : JBT के बैच वाइज भरे जाएंगे 16 पद, 4 मार्च को होगी काउंसलिंग

राज्य स्तरीय होली महोत्सव समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया ने बताया कि उत्सव के दौरान स्थानीय एवं लोक कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्सव में अच्छे कलाकार प्रस्तुतियां दें, इसके लिये ऑडिशन का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ऑडिशन 1 मार्च 2023 (बुधवार) को प्रातः 11 से 3 बजे तक सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय पालमपुर में आयोजित होगा। ऑडिशन में चयनित लोक कलाकारों को ही सांस्कृतिक संस्थाओं में प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

पालमपुर राज्य स्तरीय होली महोत्सव 5 से 8 मार्च तक, नशा निवारण होगी थीम

आयोजन को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर में राज्य स्तरीय होली महोत्सव 5 से 8 मार्च तक आयोजित होगा। होली महोत्सव के आयोजन को लेकर एसडीएम एवं मेला समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित गुलेरिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव, शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल और मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा नवाचार) गोकुल बुटेल विशेष रूप में उपस्थित रहे।

हिमाचल : तेज रफ्तार ने ली पंजाब के तीन युवकों की जान, एक ही बचा जिंदा

सीपीएस के कहा कि राज्य स्तरीय होली महोत्सव का देशभर में अपना विशेष महत्व है। उन्होंने पालमपुर होली महोत्सव के स्तर को बढ़ाने तथा अधिक मनोरंजन बनाने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशा उन्मूलन को चुनोती के रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि होली महोत्सव के आयोजन का थीम भी नशा निवारण निर्धारित किया जाए और मंच से प्रस्तुतियां देने वाले नामी कलाकार भी युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें।

सीमेंट विवाद नहीं सुलझा तो कानूनी रास्ता अपनाएगी हिमाचल सरकार

आशीष ने कहा कि पालमपुर होली महोत्सव समाज का उत्सव है और इसमें सभी की सहभागिता और योगदान को सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पालमपुर के लोगों की होली उत्सव से भावनात्मक जुड़ाव है और लाखों लोगों आशाओं का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि आयोजन समिति को उत्सव को और अधिक भव्य रूप देने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्सव में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं को केवल मात्र औपचारिकता के लिए ही नहीं बल्कि इनमें अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता को सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि होली उत्सव को कोरोना काल से पूर्व की तरह भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। जिसमें महादंगल का आरंभ किया जाए और अन्य खेल प्रतियोगिताओं के साथ साथ कबड्डी की प्रतियोगिता को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं को अधिक आकर्षण बनाने के लिए इनसे जुड़ी नामी हस्तियों को भी आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा।

शिमला में जिप्सी ने व्यक्ति को कुचला, अस्पताल में मौत- 6 घायल

आशीष ने कहा कि उत्सव के दौरान लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों में सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए, ताकि कल्याणकारी योजनाओं सीधा लाभ आम आदमी तक पहुंचाने वाली योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके।

आशीष बुटेल ने कहा कि होली महोत्सव की चारों सांस्कृतिक संध्या को अधिक मनोरंजक बनाया जाए, जिसमें देश के नामी कलाकारों के अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों को भी मंच उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक संध्याओं में स्कूलों और महाविद्यालयों के छात्रों को भी आमंत्रित करने की बात कही, ताकि प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति को भी देखने का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि होली कला मंच रिपेयर के साथ मंच को आकर्षक रूप देने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी प्रारूप बनाकर कार्य करें, ताकि महोत्सव से पूर्व अच्छा मंच तैयार हो।

 

इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार गोकुल बुटेल ने कहा कि पालमपुर होली महोत्सव लोगों की आस्थाओं से जुड़ा पर्व है। पालमपुर के लोग बेसब्री से साल भर इस उत्सव के आयोजन का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि होली सभी का उत्सव है और सामूहिक प्रयासों से महोत्सव को भव्य महोत्सव बनाया जाएगा। उन्होंने उत्सव के आयोजन के लिए अपनी तथा सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

 

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक संध्याओं में बेहतर कलाकारों के अतिरिक्त स्कूलों तथा महाविद्यालय के छात्रों को भी प्रस्तुतियां देने के लिए आमंत्रित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान बड़ा सहयोग देने वाले लोगों को बेहतर बैठने व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने मौसम खराब होने पर भी लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द ले सकें इसके लिये वाटर प्रूफ टेंट लगाने की बात कही।
गोकुल ने कहा कि प्रदेश में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्सव के दौरान प्रदेश पुलिस लोगों साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदर्शनियों में अपना एक स्टॉल लगाया जाए।

 

एसडीएम पालमपुर एवं महिला समिति के अध्यक्ष डॉ. अमित गुलेरिया ने आशीष बुटेल और गोकुल बुटेल का स्वागत किया तथा बैठक की कार्रवाई को संचालित किया। उन्होंने इस अवसर पर का पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और विभिन्न विभागों को धन संग्रह के लिए लक्ष्य भी दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव का आयोजन भव्य रूप में किया जाएगा।

 

बैठक में नगर निगम पालमपुर की महापौर पूनम वाली, उपमहापौर अनीश नाग, पार्षद ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष तिलोक चंद, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता करुण शर्मा, अर्चित बुटेल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह, तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा सहित मेला समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें